.

ट्विंकल खन्ना ने 'घंटी बजाओ' विवाद पर ली चुटकी, मल्लिका दुआ ने किया पलटवार

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' की पूर्व कॉमेडियन जज मल्लिका दुआ पर टिपण्णी करने के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Oct 2017, 08:28:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' की पूर्व कॉमेडियन जज मल्लिका दुआ पर टिपण्णी करने के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में पत्रकार विनोद दुआ के बाद अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना भी कूद पड़ी है।

घंटी बजाओ विवाद पर चुटकी लेते हुए ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया, 'मैं इसे ट्वीट करने से रोक नहीं पाई इसके बाद मैं कुछ नहीं कहूंगी।'

ट्विंकल के इस ट्वीट पर मल्लिका दुआ ने ट्वीट किया 'हाहाहाहा नहीं।'

HAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAHAH No. https://t.co/x1GRbWCHkX

— Mallika Dua (@MallikaDua) October 30, 2017

ट्विंकल ने इससे पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि यह एक बोलचाल की भाषा है जो पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि रेड एफ़एम की टैगलाइन है 'बजाते रहो', ये सभी बिना लैंगिक अर्थ के हैं।'

और पढ़ें: 'पद्मावती' ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड, शाहिद कपूर-रणवीर सिंह ने जाहिर की ख़ुशी

इसके जवाब में विनोद दुआ ने लिखा, 'श्रीमती ट्विंकल खन्ना ने लाफ्टर शो विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। एक शर्मिदा पत्नी की तरफ से यह एक बहाना है। बस इस तरह के कॉमेन्ट भविष्य में ना किए जाएं, हम इस मामले को और आगे नहीं खींचना चाहते हैं।'

ये है पूरा मामला

दरअसल अक्षय कुमार मल्लिका से कहते हैं, 'मल्लिका जी.. आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।' इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए विनोद दुआ ने इस बात पर ही आपत्ति जताई है।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, विनोद दुआ ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, 'अपनी को-वर्कर मल्लिका दुआ से अक्षय कहते हैं कि आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं... ये उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और भाषा है? स्टार प्लस चैनल जाग जाओ..।'

Sorry to quash your hunger for sensationalism but Facebook and perhaps a copyright claim had it removed. Find something better to do. pic.twitter.com/c9zwEslJgA

— Mallika Dua (@MallikaDua) October 26, 2017

बता दें कि मल्लिका जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी हैं। इसके पहले वह AIB के कई वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं।

इस वजह से चर्चा में थीं मल्लिका
हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने एक #MeToo अभियान शुरू किया था, जिसके तहत दुनियाभर की महिलाएं यौन शोषण की घटनाओं का खुलासा कर रही हैं। ऐसे में फेमस कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया, जिसकी वजह से वह चर्चा में थी।

और पढ़ें: The Voice India Kids: हिमेश रेशमिया, शान, पलक ने मुंबई में लॉन्च किया सिंगिंग शो