.

अपने से 31 साल छोटी एक्ट्रेस को गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं संजय दत्त, बताई अपनी दिली तमन्ना

शो के दौरान संजय ने संजय से उनकी 308वीं गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा. इसके जवाब में संजय दत्त ने कहा- 'अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड के नंबर पर काउंट रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.'

05 Dec 2019, 12:50:19 PM (IST)

नई दिल्ली:

बायोपिक संजू से अपनी लाइफ के कई अनसुने राज को खोल चुके अभिनेता संजय दत्त ने हाल ही में एक नया खुलासा किया है. द कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बनकर आए संजय दत्त ने नई गर्लफ्रेंड बनाने के बारे में अपनी दिली तमन्ना जाहिर की है. खास बात यह है कि जिस एक्ट्रेस को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड बनाने की मांग की है वो संजू बाबा से 31 साल छोटी हैं. दरअसल, हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म पानीपत के प्रमोशन के लिए संजय दत्त अपनी को-स्टार कृति सेनन के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे.

शो के दौरान संजय ने संजय से उनकी 308वीं गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा. इसके जवाब में संजय दत्त ने कहा- 'अभी भी अपनी गर्लफ्रेंड के नंबर पर काउंट रखते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.'

यह भी पढ़ें: पारस छाबड़ा के टैटू वाले कमेंट पर भड़कीं गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी, कही ये बात

बातों ही बातों में संजय ने कृति को लेकर कहा कि अगर वह उनसे काफी प्रभावित हैं और कृति 309वीं गर्लफ्रेंड बन सकती हैं. उनके इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. बता दें कि संजू बाबा 60 साल के हैं तो वहीं कृति 29 साल की हैं. वैसे अपने फिल्मी सफर के दौरान संजय दत्त का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. जिसमें टीना मुनीम और माधुरी दीक्षित का भी नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: धीमी हुई Hotel Mumbai की कमाई, जानिए अब तक का कलेक्शन

कुछ वक्त पहले फिल्म संजू के प्रमोशन के दौरान राजकुमार हिरानी ने बताया था कि संजय दत्त लड़कियों को पटाने के लिए एक खास तरह की ट्रिक को अपनाते थे. संजू बाबा जिस लड़की को पसंद करते थे उसे अपनी मां की कब्र पर लेकर जाते थे लेकिन वो कब्र नरगिस दत्त की नहीं होती थी. इसके बाद वो लड़की संजय के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाती थी. जबकि उसे पता ही नहीं होता था कि संजय ने उससे झूठ बोला है.'

अगर संजय दत्त की फिल्म पानीपत के बारे में बात करें तो इसे आशुतोष गोवरिकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 1761 में हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित होगी जो अफगान और मराठाओं के बीच हुई थी.