.

गालियों की बौछार के बाद कपिल शर्मा ने पत्रकार पर लगाया वसूली का आरोप, दर्ज कराया केस

ट्विटर हैंडल पर हुई गालियों की बौछार के बाद कपिल शर्मा ने अपने पूर्व मैनेजर नीति, प्रीती और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Apr 2018, 11:02:01 AM (IST)

मुंबई:

कॉमेडियन कपिल शर्मा के ट्विटर हैंडल में अचानक गालियों की बौछार होने के कारण सब हैरान रह गए। इन ट्वीट्स को लेकर कपिल शर्मा विवादों की सुर्ख़ियों में छाये हुए है।

सोशल मीडिया पर अभी यह मामला ठंडा नहीं हुआ कि कयासों के दौर ने जोर पकड़ लिया। 

कपिल शर्मा ने अपने पूर्व मैनेजर नीति, प्रीती और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कपिल ने 25 लाख वसूली का आरोप लगाया है। 

कपिल ने आरोप लगाया है कि पैसे न देने पर विक्की लालवानी ने उन्हें डिजिटल मीडिया में बदनाम करने के लिए एक झूठा और दुर्भावनापूर्ण प्रचार शुरू किया।

और पढ़ें: सलमान की जमानत पर सस्पेंस, केस में सुनवाई कर रहे जज का हुआ तबादला

पहले ट्वीट्स में सलमान खान की सज़ा के खिलाफ गुस्सा फूटा और फिर सिस्टम को भी जमकर कोसा। इतना ही नहीं ट्वीट्स में फेक न्यूज पर मीडिया को लताड़ा और उनके शो को लेकर लगाए जा रहे कयासों को लेकर नाराज़गी जाहिर की। इन चकरा देने ट्वीट्स के बाद कपिल शर्मा ने कहा कि उनका अकाउंट हैकर ने हैक कर लिया है

कपिल ने भले ही कह दिया हो कि उनके ट्विटर हैंडल को हैक किया गया, लेकिन यूजर्स यह मानने को तैयार नहीं हैं। 

Dear Kapil Sharma,

U can't lie that easily in this internet world. You took 'U' turn, your tweets weren't 😂

(According to Kapil Sharma SS- 2,3 are hacked tweets and 4 is not)#KapilSharma pic.twitter.com/hcs56TApyz

— SocialSaint (@isocialsaint) April 6, 2018

और पढ़ें: जोधपुर जेल की पहले भी हवा खा चुके है सलमान खान, इन मामलों पर कसा कानूनी शिकंजा

पिछले कुछ समय से कपिल के साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। पहले उनका टीवी शो बंद हो गया। फिर उनकी फिल्में फ्लॉप हुईं।

अब वह फिर से 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ टीवी पर लौटे हैं तो दर्शकों को उनका शो कुछ खास पसंद नहीं आया।

और पढ़ें: वेटलिफ्टर सतीश कुमार ने जीता गोल्ड, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई