.

रामायण ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, 'सेना चली' बना Twitter Trending

हर दिन सीरियल के प्रसारण के दौरान सोशल मीडिया पर 'रामायण' (Ramayan) टॉप ट्रेंड में दिखाई देता है, आज ट्विटर पर 'सेना चली' ट्रेंड हो रहा है

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Apr 2020, 11:15:31 AM (IST)

नई दिल्ली:

रामानंद सागर द्वारा निर्मित पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' (Ramayan) का कोरोना वायरस (Corona Virus) लॉकडाउन के चलते एक बार फिर से दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है. 80 के दशक की तरह ही ये शो इस बार भी दर्शकों का पसंदीदा शो बन चुका है. इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि हर दिन सीरियल के प्रसारण के दौरान सोशल मीडिया पर 'रामायण' (Ramayan) टॉप ट्रेंड में दिखाई देता है, आज ट्विटर पर 'सेना चली' ट्रेंड हो रहा है. बता दें कि आज प्रसारित हुए शो में श्री राम सागर तट पर पहुंच चुके हैं और अब लंका पर चढ़ाई की तैयारी में हैं ऐसा दिखाया गया.

यह भी पढ़ें: 'रामायण' के सुग्रीव का हुआ निधन, सोशल मीडिया पर राम और लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि

इसी शो को देखते हुए ट्विटर पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पापियों के नाश को, धर्मं के प्रकाश को, रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली, श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली, हर हर महादेव.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'पापियों के नाश को,धर्म के प्रकाश को,एक नई ज्योति जली... श्री राम जी की सेना चली.'

लोगों को इस दौरान शो में चला गाना बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'रामचन्द्र जी के संग लक्ष्मण, कर में लेकर बाण चले, लिए विजय विश्वास ह्रदय में, संग वीर हनुमान चले, सेना संग सुग्रीव, नील, नल, अंगद छाती तान चले, उसे बचाए कौन के जिसका, वध करने भगवान चले, आगे रघुनाथ है, वीर साथ साथ है, एक से एक बलि, श्री रामजी की सेना चली, रामजी की सेना चली.'

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के 9 बजे 9 मिनट की अपील, गिर गई टीवी की रेटिंग

रामचन्द्र जी के संग लक्ष्मण,
कर में लेकर बाण चले,
लिए विजय विश्वास ह्रदय में,
संग वीर हनुमान चले,
सेना संग सुग्रीव, नील, नल,
अंगद छाती तान चले,
उसे बचाए कौन के जिसका,
वध करने भगवान चले,

श्री राम जी की सेना चली🙏#Ramayan @DDNational https://t.co/KcItAcZAMu

— Snehil Singh 🇮🇳 (@snehils1994) April 10, 2020

राम जी की सेना चली 🙏#रामायण #Ramayana pic.twitter.com/ftizJW83Us

— Aditya Raj (@TheAdityaRaj_11) April 10, 2020

रामायण में आज भगवान श्री राम समुद्र तट पर पहुँच गये अब जल्द ही बनेगा समुद्र पर भव्य पुल और अब शुरू होगा धर्म और अधर्म के बीच महायुद्ध
श्री राम जी की सेना चली#जय_श्री_राम 🙏🚩🇮🇳 🕉#Hindu #RamayanOnDDNational pic.twitter.com/58zFaFzFDU

— Joni Suwasia (@JoniSuwasia1) April 10, 2020

बता दें कि इन दिनों लॉकडाउन (Lockdown) के चलते टीवी शो और मूवीज की शूटिंग्स पूरी तरह से बंद है इसलिए चैनल्स को अपने पुराने प्रोग्राम री-टेलीकास्ट करने पड़ रहे हैं. ऐसे में दूरदर्शन (Doordarshan) के भी कई पुराने और फेमस शो री-टेलीकास्ट हो रहे हैं. जिनमें से एक है रामानंद सागर की 'रामायण (Ramayan)' इस शो के री-टेलीकास्ट होते ही 80 के ही दशक की तरह आज के समय में भी जनता की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.