.

सलमान खान ने कहा- 'बिग बॉस' में ये काम करने वालों को कभी नहीं मिलता काम

उन्होंने कहा, 'ज्यादातर लोग बिग बॉस के घर में ठीक से व्यवहार नहीं करते हैं, जिसके कारण उन्हें कोई भी काम नहीं मिलता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Oct 2017, 07:39:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान एक बार फिर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की कमान थाम रहे हैं। कलर्स चैनल पर आने वाले विवादित शो के बारे सलमान का कहना है कि जो लोग इस मंच पर खराब व्यवहार करते हैं, उन्हें बाद में काम मिलने में बहुत परेशानियां उठानी पड़ती हैं।

आपने सलमान खान को शो में कई बार अपना आपा खोते हुए देखा होगा। उनका मानना है कि हस्तियों पर घर के अंदर गरिमा बनाए रखने की कुछ निश्चित जिम्मेदारियां होती हैं।

ट्यूबलाइट के अभिनेता ने कहा, 'जब आप एक सेलिब्रिटी बन जाते हैं, तो आप पर कुछ जिम्मेदारियां आ जाती हैं इसलिए आप नीचे नहीं गिर सकते हैं। अगर आप एक हस्ती होने पर आम आदमी से खराब तरीके से पेश आएंगे तो लोग कहेंगे, देखो उसे, वह अच्छा व्यक्ति नहीं है। अगर एक आम आदमी बड़ी हस्ती के साथ वही करे तो लोग उसे भी देखना पसंद नहीं करते। अगर यह सब मनोरंजन और खेल है, तब ठीक है लेकिन आपको अपनी छवि का भी ध्यान रखना होता है।'

और पढ़ें: PHOTOS: सपना चौधरी की पहली कमाई के बारे में सुनकर हो जाएंगे शॉक्ड

उन्होंने कहा, 'ज्यादातर लोग बिग बॉस के घर में ठीक से व्यवहार नहीं करते हैं, जिसके कारण उन्हें कोई भी काम नहीं मिलता है।

बता दें 'बिग बॉस' के पिछले सीजन में सलमान खान ने स्वामी ओम को उनके गलत व्यवहार के कारण घर से निकाल दिया था।

और पढ़ें: SEE PICS : रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी ने पार की बोल्डनेस की सभी हदें