.

'बाहुबली' के तीसरे पार्ट का हुआ ऐलान, जानें इसमें क्या होगा खास

साल 2017 की ब्लॉबस्टर मूवी 'बाहुबली' (Baahubali) का क्रेज इतना जबरदस्त था कि अब इसके तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Aug 2018, 08:48:14 PM (IST)

मुंबई:

साल 2017 की ब्लॉबस्टर मूवी 'बाहुबली' (Baahubali) का क्रेज इतना जबरदस्त था कि अब इसके तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया गया है। अब एक बार फिर आप माहिष्मति का साम्राज्य देख सकेंगे, लेकिन किसी सिनेमाघर में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स (Netflix) पर। खास बात यह है कि तीसरा पार्ट एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी दोनों फिल्मों का प्रीक्वल होगा, यानि इसमें आपको शिवगामी की यात्रा दिखाई जाएगी।

नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को ट्विटर पर इस सीरीज की घोषणा की। खबरों की मानें तो 'बाहुबली बिफोर द बिगनिंग' नीलकंठन की किताब 'द राइज ऑफ शिवगामी' पर आधारित होगी।

ये भी पढ़ें: प्रभास ने दोबारा ठुकराया बॉलीवुड के इस मशहूर फिल्ममेकर का ऑफर

इस सीरीज के एक संस्करण (सीजन) में नौ एपिसोड होंगे। नेटफ्लिक्स को दो संस्करण का ऑर्डर मिल चुका है।

इसके लिए नेटफ्लिक्स ने आर्का मीडिया वर्क्स और एसएस राजामौली के साथ मिलकर टीम बनाई है। बता दें कि इन्होंने ही 'बाहुबली' का निर्माण किया था। इस सीरीज का निर्देशन देवा कट्टा और प्रवीण सतारु करेंगे।

गौरतलब है कि 'बाहुबली 2' ने दुनियाभर में 1700 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म भारत में 6,500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। 

ये भी पढ़ें: RRB Group Exam 2018: ऐसे करें अपना Admit Card डाउनलोड