.

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखा उत्तराखंड पर आधारित 'देव भूमि' का जलवा

सर्बिया के जाने-माने निर्देशक गोरन पास्कलजेविक ने अपनी फिल्म

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Sep 2016, 06:46:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

सर्बिया के जाने-माने निर्देशक गोरन पास्कलजेविक ने अपनी फिल्म "देव भूमि" के जरिये उत्तराखंड को विश्व के मानचित्र चित्र पर दिखाया है। 41वें "टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल" में प्रदर्शित की गई फिल्म "देव भूमि" उत्तराखंड के जीवन के संपूर्ण और वहां के वातावरण को दिखाता है।

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तर भारत का इस खूबसूरत पर्वतीय राज्य को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। उस प्राकृति आपदा में राज्य को जान माल का काफी नुकसान झेलना पड़ा था।

पास्कलजेविक ने उत्तराखंड के लोगों को लेकर कहा कि तमाम सामाजिक एवं पारिस्थितिकीय खामियों के बावजूद "देव भूमि" का मकसद उम्मीद तथा मानवता को कायम करना है।"

फिल्म में क्षेत्र की कई चुनौतियों को दिखाया गया है। मसलन रुढ़िवादिता, महिलाओं की शिक्षा एवं विकास के लिए सीमित दायरा तथा जाति व्यवस्था का संकट। उत्तराखंड की खूबसूरती को लेकर काफी तारीफ किए गए हैं।"