.

अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष आठवले की पार्टी RPI में हुईं शामिल

एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh)सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) में शामिल हो गईं. पायल घोष वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Oct 2020, 03:07:43 PM (IST)

नई दिल्ली :

एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh)सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) में शामिल हो गईं. पायल घोष वहीं अभिनेत्री हैं जिन्होंने फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. 

पायल घोष के शामिल होने के बाद आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जिसने अनुराग कश्यप को घायल किया है वो पायल हैं. इसके साथ ही उन्होंने पायल घोष का पार्टी में आने का स्वागत किया. 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में रामदास अठावले ने पायल घोष से मुलाकात की थी. उन्होंने अभिनेत्री को भरोसा दिया था कि न्याय की लड़ाई में उसके साथ खड़े हैं. अठावले ने अपने इस पोस्ट के साथ पायल संग अपनी मुलाकात की फोटो भी शेयर की है. 

और पढ़ें:असहमति को राष्ट्रविरोधी और आतंकवाद का रूप दिया गया: सोनिया

हाल ही में पायल घोष ने खुद पर जान का खतरा बताते हुए पीएम मोदी को ट्वीट करके सुरक्षा की गुहार लगाई थी. इसके साथ ही राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात की थी. पायल घोष ने कहा था कि बॉलीवुड माफियां उनके पीछे हैं और उनकी जान को खतरा है. 

और पढ़ें:कमलनाथ का वार, कहा- BJP फिर बाजार में हैं और विधायकों को खरीद रही

पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर कुछ साल पहले यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि वो इंसाफ की लड़ाई जारी रखेंगी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उनके साथ जो हुई वो किसी के साथ ना हो. वो इंसाफ की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ेंगी.