.

Oscar 2020: 'पैरासाइट' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत जीते चार ऑस्कर, '1917' का तीन आस्कर ट्रॉफियों पर कब्जा

मुख्य मुकाबले में टॉड फिलिप्स निर्देशित 'जोकर', गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विजेता '1917' क्विंटन टैरेंटीनो की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और नेटफ्लिक्स स्टूडियो की गैंग्स्टर फिल्म 'द आयरिशमैन' है.

News State | Edited By :
10 Feb 2020, 10:03:04 AM (IST)

नई दिल्ली:

अंततः इंतजार खत्म हो गया. लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड एंड हाईलैंड सेंटर के डॉल्बी थियेटर (Dolby Theatre) में ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Ceremony) समारोह शुरू हो गया है. बीते साल की तरह इस बार भी ऑस्कर को होस्ट (Host) करने वाला कोई नहीं है. ऑस्कर के लिए नामित 24 श्रेणियों में अधिकांश फिल्में विभिन्न प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में पहले ही डंका बजा चुकी है. ऐसे में ऑस्कर के लिए चयन आसान नहीं है. मुख्य मुकाबले में टॉड फिलिप्स निर्देशित 'जोकर', गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड विजेता '1917' क्विंटन टैरेंटीनो की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' और नेटफ्लिक्स स्टूडियो की गैंग्स्टर फिल्म 'द आयरिशमैन' है. भारत की अधिकारिक प्रविष्टि जोया अख्तर निर्देशित 'गली बॉय' अंतिम पांच में स्थान बनाने में नाकाम रही थी.

हालांकि इस साल अकादमी के सदस्यों के लिए निर्णय के क्रम में काफी कठिनाई आने की संभावना है. ऑस्कर के लिए नामित 24 श्रेणियों में अधिकांश फिल्में विभिन्न प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में पहले ही डंका बजा चुकी है. ऐसे में ऑस्कर के लिए चयन आसान नहीं होगा. भारत में पहली बार ऑस्कर अवॉर्ड लेकर आने वाली भानू अथैया थीं. भानू को 1983 में आई फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. वहीं, आखिरी बार 2009 यह अवॉर्ड एआर रहमान और गुलजार ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनियर' जीता था. एआर रहमान को ओरिजिनल स्कोर के लिए ऑस्कर मिला था, जबकि गुलजार को गीतकार और रहमान को संगीत के लिए अवॉर्ड मिला था.

09:57 (IST)

सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'पैरासाइट'

सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर दक्षिण कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' को दिया गया. 

09:45 (IST)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रेनी जेलविगर (जूडी)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर 'जूडी' बायोपिक फिल्म के लिए रेनी जेलविगर को दिया गया. 

10:23 (IST)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जोक्विन फीनिक्स (जोकर)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर 'जोकर' फिल्म के लिए वॉक्विन फीनिक्स को दिया गया. 

09:39 (IST)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन 'पेरासाइट'

सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का ऑस्कर दक्षिण कोरियाई फिल्म 'पैरासाइट' फिल्म के लिए बोंग जून हो को दिया गया.

09:28 (IST)

ऑरिजनल सांग 'रॉकेटमैन'

ऑरिजनल सांग का ऑस्कर 'रॉकेटमैन' फिल्म के गीत 'लव मी अगैन' लिए एल्टन जॉन और बर्नी टॉपिन को संयुक्त रूप से दिया गया. 

09:27 (IST)

ऑरिजनल स्कोर 'जोकर'

ऑरिजनल स्कोर का ऑस्कर 'जोकर' फिल्म के लिए हिल्दुर गुड्नेडॉटिर को दिया गया.

09:39 (IST)

इंटरनेशनल फीचर फिल्म 'पेरासाइट'

इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर दक्षिण कोरिया की फिल्म  'पैरासाइट' को दिया गया. 

08:56 (IST)

मेकअप और हेयरस्टाइलिंग 'बॉम्बशेल'

मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर 'बॉम्बशेल' फिल्म के लिए कजू हिरो, एनी मॉर्गन और विवयन बेकर को संयुक्त रूप से दिया गया. 

08:54 (IST)

विजुअल इफैक्ट्स '1917'

विजुअल इफैक्ट्स का ऑस्कर '1917' फिल्म के लिए ग्युलॉम रोर्चसन, ग्रेग बटलर और डोमिनिक टूहोए को संयुक्त रूप से दिया गया. 

08:34 (IST)

फिल्म एडिटिंग

फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर 'फोर्ड वर्सेज फेरारी' फिल्म के लिए माइकल मस्कर और एंड्रयु बकलैंड को दिया गया. 

08:33 (IST)

सिनेमैटोग्राफी '1917'

सिनेमैटोग्राफी का ऑस्कर '1917' फिल्म के लिए रोजर डीकिंस को दिया गया. 

08:16 (IST)

साउंड मिक्सिंग '1917'

साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर '1917' फिल्म के लिए मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन को दिया गया.

08:15 (IST)

साउंड एडिटिंग 'फोर्ड वर्सेज फेरारी'

साउंड एडिटिंग का ऑस्कर 'फोर्ड वर्सेज फेरारी' फिल्म के लिए डोनाल्ड सिल्वेस्टर को दिया गया.

08:02 (IST)

सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस 'मैरिज स्टोरी'

सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर 'मैरिज स्टोरी' फिल्म के लिए लॉरा डर्न को दिया गया.

07:46 (IST)

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट 'लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन'

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का ऑस्कर 'लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन' फिल्म के लिए संयुक्त रूप सेकैरोल डिसिंगर और ऐलेना एंड्रिकीवा को दिया गया. 

07:44 (IST)

डॉक्यूमेंट्री फीचर 'अमेरिकन फैक्ट्री'

डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर 'अमेरिकन फैक्ट्री' फिल्म के लिए संयुक्त रूप से स्टीवन बोगनर, जूलिया रिचर्ट और जैफ रिचर्ट को दिया गया. 

07:39 (IST)

कॉस्ट्यूम डिजाइन 'लिटिल वुमेन'

कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर 'लिटिल वुमेन' फिल्म के लिए जैकलीन डुरेन का दिया गया. 

07:37 (IST)

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म 'द नेबर्स विंडो'

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर 'द नेबर्स विंडो' फिल्म के लिए मार्शल करी का दिया गया. 

07:36 (IST)

एडाप्टेड स्क्रीन प्ले 'जोजो रैबिट'

एडाप्टेड स्क्रीन प्ले का ऑस्कर 'जोजो रैबिट' फिल्म के लिए तायका वैटी हो का दिया गया. 

09:40 (IST)

ओरिजनल स्क्रीन प्ले 'पेरासाइट'

ओरिजनल स्क्रीन प्ले का ऑस्कर  'पैरासाइट' फिल्म के लिए बोंग जून हो का दिया गया. 

07:29 (IST)

प्रोडक्शन डिजाइन और सेट डेकोरेशन 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड'

'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' को मिला दूसरा ऑस्कर. प्रोडक्शन डिजाइन और सेट डेकोरेशन के लिए क्रमशः बारबरा लिंग और नैंन हेग को ऑस्कर दिया गया.

07:30 (IST)

रंगारंग प्रस्तुतियों का दौर भी शुरू

07:23 (IST)

'टॉय स्टोरी 4' बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार 'टॉय स्टोरी 4' को दिया गया है. 

 

07:21 (IST)

ब्रेड पिट सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता

ब्रेड पिट को अपने अभिनय कैरियर में पहली बार ऑस्कर जीतने का मौका मिला. उन्हें 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर की ट्रॉफी प्रदान की गई.