.

विन डीजल के लिए आसान नहीं था इस किरदार को निभाना

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 13 मार्च को भारत में 'ब्लडशॉट' (Bloodshot) रिलीज करेगी

IANS
| Edited By :
25 Feb 2020, 05:07:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

हॉलीवुड स्टार विन डीजल (Vin Diesel) के लिए आगामी फिल्म 'ब्लडशॉट' (Bloodshot) में एक सुपर हीरो की भूमिका के लिए तैयारी करना असान नहीं था. विन डीजल (Vin Diesel) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फिल्म बनाने के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें 'ब्लडशॉट' को फिल्माने के दौरान के दबाव के बारे में बताया. डेव विल्सन ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म एक सुपर-सोल्जर रे उर्फ सुपरहीरो बल्डशॉट के बारे में हैं.

यह भी पढ़ें: 'जय श्री राम... के साथ है पुलिस', अनुराग कश्यप ने Video के साथ किया Tweet

विन डीजल (Vin Diesel) ने कहा, 'सबसे पहले, ग्रूट कैरेक्टर से अलग .. यह एक इस्टैब्लिश सुपरहीरो है जिसे मैंने निभाया है. इसलिए इसके साथ एक निश्चित प्रकार का दबाव भी आता है.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस खान ने डोनाल्ड ट्रंप से पूछा अजीब सवाल, Tweet हुआ Viral

उन्होंने कहा कि रे गैरीसन का किरदार, जो ब्लडशॉट है, एक ऐसा व्यक्तित्व है, जो वास्तव में भुला दिए गए सोल्जर के विचार का प्रतिनिधित्व करता है, तो मेरे लिए उस भावना के बारे में जानना जरूरी था जो कि हमारे कुछ पूर्व सैनिकों में होती है और ब्लडशॉट विशेष रूप से सेना का पसंदीदा सुपरहीरो रहा है. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 13 मार्च को भारत में 'ब्लडशॉट' (Bloodshot) रिलीज करेगी.