.

फैन के संग दुर्व्यवहार करने के चलते ट्रोल हुई रानू मंडल, लोगों ने बनाए फनी मीम

एक यूजर ने लिखा- जब वह फेमस नहीं थी तब किसी भी अजनबी को अपना वीडियो रिकॉर्ड करने की इजाजत देती थी, लेकिन अब जब वह फेमस है तब वह अपने साथ किसी को सेल्फी तक नहीं लेने देती हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Nov 2019, 09:18:22 AM (IST)

नई दिल्ली:

लता मंगेशकर का गाना एक प्यार का नगमा गाकर रातोंरात इंटरनेट सनसनी बनीं रानू मंडल को अपने एक फैंन संग बुरा बर्ताव करते देखा गया जिसके चलते वह फिर से ट्रोलिंग का शिकार हो गईं. इस वक्त इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है जिसमें रानू किसी दुकान में खड़ी नजर आ रही हैं, अचानक से एक महिला प्रशंसक पीछे से उनके कंधे पर हाथ रखती हैं और एक सेल्फी के लिए उनसे गुजारिश करती हैं.

रानू इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तुरंत पीछे मुड़ती हैं और उस महिला से पूछती हैं, "इसका मतलब क्या है?"

वीडियो में रानू का बर्ताव लोगों को पसंद नहीं आया. ऐसे में लोग रानू पर तरह-तरह के मीम्स बनाने लगे और उन पर फब्तियां कसने लगे.

एक यूजर ने ट्वीट किया, "शिक्षा सबसे शक्तिशाली शस्त्र है जिसका उपयोग आप संसार को बदलने के लिए कर सकते हैं. इसका तात्पर्य एक शिक्षित व्यक्ति से है. एक पढ़ा-लिखा इंसान ही प्रशंसकों और प्रसिद्धि का मूल्य जानता है."

#RanuMondal

Ranu Mondal to her fan : pic.twitter.com/lhV3h7w6Sj

— Archit Borde (@architborde) November 5, 2019

एक यूजर ने लिखा, "दो महीने की इस सेलेब्रिटी के घमंड को देखने के बाद राहुल द्रविड़ के प्रति सम्मान और भी ज्यादा बढ़ गया जो अपने पूरे करियर में अब तक जमीन से जुड़े हुए हैं."

#RanuMondal
Meanwhile Salman Khan be like* pic.twitter.com/7GzAgGiXBw

— Thoda sa funny🇮🇳 (@Shivam_mishra21) November 5, 2019

इस पर अपनी राय रखते हुए एक ने लिखा, "जब वह फेमस नहीं थी तब किसी भी अजनबी को अपना वीडियो रिकॉर्ड करने की इजाजत देती थी, लेकिन अब जब वह फेमस है तब वह अपने साथ किसी को सेल्फी तक नहीं लेने देती हैं."

When #RanuMondal lost her mind on a fan
Le fan : pic.twitter.com/dNNchd6tQI

— Harsh Raikar (@harshstrong21) November 6, 2019

हालांकि जहां कुछ लोगों ने इस बर्ताव के लिए रानू की आलोचना की, वहीं कुछ उनके समर्थन में आगे भी आए.

Touch these at Your own Risk 🤣🤣🤣

Courtesy: Preetam kumar#RanuMondal pic.twitter.com/E19PnYW4We

— Ramu (@RamuJoginipally) November 5, 2019

एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, "तो इसका मतलब अगर आप हाल-फिलहाल में फेमस हुए हैं तो आपका कोई पसर्नल स्पेस नहीं होना चाहिए? अगर कोई मुझे इस तरह से थपकी देता तो मैं भी उसके हाथ को झटक देता. उन्हें उनके हाल पर छोड़ दें बल्कि प्रशंसकों को कुछ मैनर्स सीखना चाहिए."

कुछ वक्त पहले अपने एक इटरव्यू में रानू ने बताया था कि वह 20 सालों से गाना गा रही हैं. वह क्लबों में गाया करती थीं जो कि उनके पति और ससुराल वालों को पसंद नहीं था. 

रानू को चेन्नई, केरल, दिल्ली से म्यूजिक कंपनियों के कॉल आ रहे हैं. इतना ही नहीं दुबई और ऑस्ट्रेलिया में रानू के स्टेज शो के लिए भी फोन आ रहे हैं. हालांकि उनके मैनेजर तपन ने बताया कि वे अभी देश से बाहर जाने की स्थिति में नहीं हैं. फिलहाल अब तक हिमेश रेशमिया के साथ उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)