.

#ZERO: पत्नी की तारीफ कर बुरी तरह ट्रोल हो गए विराट कोहली, यूजर्स बोले- घर जाकर रोटी भी तो खानी है...

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में #ZERO देखी और उन्हें अपनी पत्नी की एक्टिंग काफी अच्छी लगी। विराट ने ट्विटर पर अनुष्का की तारीफ भी की, लेकिन ऐसा करते ही वह यूजर्स के निशाने पर आ गए।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Dec 2018, 02:07:05 PM (IST)

मुंबई:

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड मूवी 'जीरो' (#ZERO) 21 दिसंबर को रिलीज हो गई. इसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी लीड रोल निभाया है. अनुष्का ने फिल्म में जो किरदार निभाया है, उसे गंभीर बीमारी होती है. उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में #ZERO देखी और उन्हें अपनी पत्नी की एक्टिंग काफी अच्छी लगी. विराट ने ट्विटर पर अनुष्का की तारीफ भी की, लेकिन ऐसा करते ही वह यूजर्स के निशाने पर आ गए.

जी हां, विराट के फैंस को उनकी यह बात पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर उन्हें निशाने पर ले लिया. विराट ने ट्विटर पर लिखा था, 'मैंने 'जीरो' देखी और मुझे यह फिल्म बहुत अच्छी लगी. इसमें मनोरंजन देखकर मुझे बहुत मजा आया. साथ ही ने अपना किरदार बखूबी निभाया है.'

ये भी पढ़ें: #Simmba के प्रमोशन के लिए रायपुर पहुंचे रणवीर और सारा, 'आंख मारे' पर जमकर किया डांस

विराट ने आगे लिखा, 'मुझे अनुष्का का काम बहुत अच्छा लगा. उसका किरदार काफी मुश्किल था, लेकिन उसने बहुत अच्छी तरह से निभाया.'

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान ने जैसे ही यह ट्वीट किया, वैसे ही यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. विराट का अपनी पत्नी की तारीफ करना भी लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.

ये भी पढ़ें: 10 महीने में इतनी बदल गई 'विंक गर्ल' प्रिया प्रकाश वॉरियर, 26 सेकेंड में रातोंरात हुई थीं मशहूर

एक यूजर ने लिखा कि 'भगवान का शुक्र है कि तुमने फिल्म क्रिटिक की बजाए क्रिकेट को चुना, क्योंकि तुम्हें इसकी बिल्कुल भी समझ नहीं है.'

Thank god you chose cricket over reviewing films coz you're pathetic at that

— babu bisleri (@PUNchayatiii) December 23, 2018

दूसरे यूजर ने लिखा, 'जरूरी था... घर जाकर रोटी भी तो खानी है....'

ज़रूरी था. . .
घर पर रोटी भी तो खानी है . . .

— Sandeep Anand (@im_sandeepanand) December 23, 2018

बता दें कि 'जीरो' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो रही है. मूवी ने तीन दिनों में करीब 60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, लेकिन दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स ने भी इसे खराब रेटिंग दी है.