.

URI का जोश नहीं पड़ रहा कम, Working Days में भी कमा रही है करोड़ों रुपये

#UriTheSurgicalStrike अगर ऐसे ही कमाई करती रही तो बहुत जल्द 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Feb 2019, 04:37:38 PM (IST)

मुंबई:

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (#UriTheSurgicalStrike) को रिलीज हुए 40 दिन से भी ऊपर हो चुका है, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों का जोश और उत्साह अभी तक बना हुआ है. यह मूवी Working Days में भी करोड़ों रुपये कमा रही है, जोकि हैरान करने वाला है. फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब फिल्म लंबे समय तक ट्रेंड में बनी रहे.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि रिलीज के 6ठें हफ्ते Uri ने शुक्रवार को 1.20 करोड़, शनिवार को 2.53 करोड़, रविवार को 3.24 करोड़, सोमवार को 1.33 करोड़ और बुधवार को 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मूवी ने अब तक कुल 229.77 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 7वें दिन भी 100 करोड़ के क्लब में नहीं पहुंची 'गली ब्वॉय', पहले हफ्ते जुटाए महज इतने करोड़ रुपये

#UriTheSurgicalStrike अगर ऐसे ही कमाई करती रही तो बहुत जल्द 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. Uri के बाद बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई, लेकिन अभी तक विक्की कौशल की फिल्म का जोश कम नहीं होता दिखाई दे रहा है.

बता दें कि यह फिल्म साल 2016 में उरी में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.