.

इंद्र कुमार की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी 'टोटल धमाल', जानिए क्या है खास

भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Mar 2019, 01:23:21 PM (IST)

नई दिल्ली:

अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स सजी इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म टोटल धमाल का धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी है. क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों को भी ये फिल्म काफी पसंद आई है. लोगों को हंसा-हंसा के लोटपोट कर देने वाली कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने सिर्फ तीन दिनों में ही 50 करोड़ की कमाई कर ली थी. 9वें दिन शनिवार को फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए 106.32 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं.

बता दें कि 'टोटल धमाल' (Total Dhamaal) का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए का है. लेकिन दूसरे वीक फिल्म की कमाई में असर पड़ सकता है क्योंकि इस शुक्रवार दो बड़ी फिल्में 'लुका छिपी' और 'सोनचिड़िया' रिलीज हुई है.

'धमाल' सीरीज की पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी लीड रोल में थे. इसे लोगों ने काफी पसंद किया था.टोटल धमाल' सफल फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी फिल्म है. भारत में 3700, ओवरसीज 786 और वर्ल्डवाइड 4486 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

#Dil, #Beta, #Raja, #Ishq, #Masti, #Dhamaal... Indra Kumar has delivered a string of hits... With #GrandMasti, he delivered his first ₹ 100 cr film and now, with #TotalDhamaal, Indu ji - as he is affectionately called - has again proved that he knows the pulse of the audience.

— taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2019

बता दें कि डायरेक्टर इंद्र कुमार की टोटल धमाल उनकी पहली ऐसी फिल्म है जो कि 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है. इससे पहले उन्होंने दिल, बेटा, राजा, इश्क, मस्ती जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई है. जिन्हें बॉक्स ऑफिस काफी पसंद किया गया था.