.

Video: 'फिक्सर' की शूटिंग के वक्त माही गिल पर हुआ हमला, बाल-बाल बचीं

वीड‍ियो को फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Jun 2019, 03:31:02 PM (IST)

highlights

  • 'फिक्सर' के सेट पर हमला
  • बाल-बाल बचीं माही गिल
  • तिग्मांशु धूलिया ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली:

ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) के अंडर-प्रोडक्शन शो 'फिक्सर' के कलाकारों पर कथित तौर पर हमला किया गया. इस घटना का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ. वीड‍ियो को फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

यह भी पढ़ें- अब ऋतिक रोशन की बहन सुनैना के लिए सुजैन खान ने किया ये पोस्ट

तिग्मांशु धूलिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मीरा रोड में उस वक्त मैं वहां मौजूद था जब फिक्सर के सेट पर शराबी गुंडों ने यूनिट पर हमला किया. कैमरामैन संतोष ठुंडियाल को 6 टांके आए हैं. यह बहुत घटिया है.'

वीडियो में बताया जा रहा है, 19 जून को हम कारखाने में शूटिंग कर रहे थे, जिसकी हमारे पास अनुमति भी थी. शूटिंग मीरा रोड पर घोडबंदर के पास एक फैक्ट्री में हो रही थी. सेट पर लाठी-डंडों से लैस नशे में धुत 4 लोग आए और उन्होंने यूनिट पर हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि हम उनकी अनुमति के बिना वहां शूटिंग नहीं कर सकते. शो के प्रोड्यूसर साकेत साहनी ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, गुंडों ने यूनिट के लोगों को बुरी तरह मारा और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की. साकेत ने बताया कि किसी तरह माही के गार्ड्स ने उन्हें बचाया. एक गार्ड के कंधे पर गहरी चोट आई है. डायरेक्टर को बुरी तरह पीटा गया. फोटोग्राफी डायरेक्टर संतोष ठुंडियाल को सिर पर 6 टांके आए हैं.'

यह भी पढ़ें- Video: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की 'अर्जुन पटियाला' के ट्रेलर में मिलेगा भरपूर कॉमेडी का मजा


वीडियो में साकेत पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते नजर आए. साकेत ने कहा, 'हम पुलिस के पास नहीं जा रहे हैं क्योंकि वे खुद गुंडों को मारने के लिए कह रहे थे.' साकेत ने दावा किया कि जब पुलिस गश्ती वाहन आया, तो उन्होंने उन्हें यह घटना सुनाई, लेकिन पुलिस ने परिसर का दरवाजा बंद कर दिया, चालक दल को अपना सामान इकट्ठा नहीं करने दिया और पैसे की मांग की. वहीं कलाकारों के पुलिस पर सवाल उठाने के बाद पुलिस ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया.