.

धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ी The Tashkent Files, दूसरे दिन कमाई में किया इजाफा

10 जनवरी, 1966 को, शास्त्री ने ताशकंद समझौते पर साइन किया था और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Apr 2019, 01:22:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत के पीछे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की गई है. अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने अब तक कुल 2.06 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार #TheTashkentFiles ने अपने पहले दिन 36 लाख की ओपनिंग की. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 70 लाख कमाए. TheTashkentFiles को 250 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म रविवार को अपनी कमाई में इजाफा करेगी.

बता दें कि 10 जनवरी, 1966 को, शास्त्री ने ताशकंद समझौते पर साइन किया था और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी. उनकी मौत का रहस्य आज तक अनसुलझा है. क्या यह दिल का दौरा था या जहर था? ये भी सवाल उठाए गए शास्त्री जी की मौत का पोस्ट मार्टम क्यों नहीं किया गया?