.

Sushmita Sen: 'मिस यूनिवर्स जीतने की नहीं थी उम्मीद, बस मां ने...,' सुष्मिता सेन ने किया खुलासा

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स के दौरान हुई उस बातचीत को याद किया जो उनकी मां ने उनसे बोली थी. एक्ट्रेस ने बताया उन्हें मिस इंडिया जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Sep 2023, 11:25:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'ताली' (Taali) की सफलता का आनंद ले रही हैं. एक्ट्रेस ने एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था. आज भी सुष्मिता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली के तौर पर जाना जाता है. सुष्मिता ने 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था और 1994 में उन्होंने मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीता था. अब, एक इंटरव्यू में ताली एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए. बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स जीतने के बारे में बात की.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को वह मजाक याद है जब किसी ने उनसे मिस इंडिया में जाने के लिए कहा था. उन्होंने इस बारे में अपनी मां के साथ हंसी-मजाक को भी याद किया. उस समय उनकी मां ने उनसे कहा कि जाओ और इसके लिए आवेदन करो. इस बारे में बात करते हुए सुष्मिता कहती हैं, ''मैंने मिस इंडिया जीता, जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी. और अब मिस यूनिवर्स में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की बड़ी जिम्मेदारी आती है, जहां भारत पहले कभी नहीं जीता था. ''

'मां और भाई ही ने दिया साथ'

सुष्मिता (Sushmita Sen) ने आगे बताया, '' तो, आपके पास पहले से ही ऐसे लोग हैं जो कह रहे हैं कि 'सबसे अच्छे लोग वहां गए हैं और उन्हें यह नहीं मिला है, यह लड़की कहां जाएगी.' और, मैं जीवन में एक बार मिलने वाले अवसर के बारे में सोच रही हूं. मैं कुछ ऐसा लेकर वापस आना चाहती हूं जो पहले कभी किसी ने नहीं किया हो. मैं भारत का प्रथम बनना चाहती थी. और वह काफी ज़ोर लगा रहा था, उस समय सिर्फ मम्मी, पापा, मैं और मेरा भाई ही मेरा साथ दे रहे थे. और निःसंदेह, वह समर्थन बढ़ता गया. मुझे जीवन भर फिलीपींस देश को उस प्यार और उदारता के लिए धन्यवाद देना होगा जो उन्होंने मुझ पर बरसाया है. और, जब मैं कन्वेंशन सेंटर में जीती, तो वहां मौजूद चालीस हजार लोगों ने खड़े होकर मेरा अभिनंदन किया.  सुष्मिता ने फैसले और कमजोरियों से निपटने के बारे में भी खुलकर बात की. इसके अलावा उन्होंने दिल का दौरा पड़ने के बाद अपनी बेटियों द्वारा उनका ख्याल रखने के बारे में भी बताया.''