.

100 करोड़ क्लब के साथ सुनील शेट्टी की वापसी, 'Marakkar' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका

'मरक्कड द लायन ऑफ द अरेबियन सी' (Marakkar: Lion of the Arabian Sea) फिल्म नेवी चीफ मोहम्मद अली उर्फ कुंजलि मरक्कड़ की जिंदगी पर आधारित हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Dec 2021, 11:44:10 AM (IST)

highlights

  • सुनील शेट्टी की फिल्म ने पहले दिन कमाए 100 करोड़ से ज्यादा
  • 'Marakkar' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं
  • फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारिता है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस बार पर्दे पर लंबे इंतजार के बाद साउथ की फिल्म 'Marakkar: Lion of the Arabian Sea' से धमाकेदार वापसी की है. इस फिल्म को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने काफी इंतजार किया और आखिरकार फिल्म को 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ मोहनलाल , मंजू वारियर, अर्जुन सरजा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. फिल्म की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने दावा किया था कि इसकी एडवांस बुकिंग के जरिए ही 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन हो चुका है. फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार रहा है.

यह भी पढ़ें: 'Ungli' के पोस्टर से कंगना को हटाना करण को पड़ा भारी, फैंस बोले- नीच हरकत

डायरेक्टर प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित और एंटोनी पेरम्बावूर के बैनर तले बनीं ये फिल्म मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज हुई है. एक्शने से भरपूर इस फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की है. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने केवल केरल राज्य से 7-8 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही शेष भारत से 4 से 6 करोड़ रुपये और विदेशों से 3-5 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म की एडवांस बुकिंग से लेकर अबतक की कमाई करीब 115 करोड़ बताई जा रही है. इसका मतलब है कि फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.

'मरक्कड द लायन ऑफ द अरेबियन सी' (Marakkar: Lion of the Arabian Sea) फिल्म नेवी चीफ मोहम्मद अली उर्फ कुंजलि मरक्कड़ की जिंदगी पर आधारित हैं. इस पीरियड ड्रामा की कहानी के मेन लीड मोहनलाल कुंजाली मराक्कर Kozhikode के राजा के चीफ कमांडर के किरदार में हैं. फिल्म्स के विजुअल की बात करें फैंस के लिए यह एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस है. मॉलीवुड फिल्म ने अपने विजुअल इफेक्ट्स पर काफी काम किया है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है. यह फिल्म पिछले साल मार्च से रिलीज होने का इंतजार कर रही है, लेकिन कोरोना के बीच इसे स्थगित करना पड़ा और आखिरकार इसे दुनिया भर में 4,100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. स्टार कास्ट में मंजू वारियर के अलावा दक्षिण भारत और बॉलीवुड के अभिनेता और चार ब्रिटिश अभिनेता और एक चीनी अभिनेता शामिल हैं