.

बॉलीवुड की चांदनी 'श्रीदेवी' के निधन से सदमे में फ़िल्मी हस्तियां, मुंबई में घर के बाहर उमड़ी फैंस की भीड़

फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। श्रीदेवी की मौत की खबर से बॉलीवुड और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Feb 2018, 10:38:32 AM (IST)

नई दिल्ली:

फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। श्रीदेवी की मौत की खबर से बॉलीवुड और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्गज एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताया है।

शादी समारोह में शामिल होने गईं अभिनेत्री को बॉलीवुड हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। प्रियंका चोपड़ा ने इसे बॉलीवुड का काला दिन बताया। श्रीदेवी की मौत की खबर से सब हैरान है।

सुष्मिता सेन , प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ मल्होत्रा , रितेश देशमुख जैसे सितारों ने ट्वीट कर दुख जताया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं  उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

मधुर भंडारकर- 'श्रीदेवी के निधन की खबर सुनी, अविश्वसनीय और दिल दुखाने वाला क्षण। भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में एक। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।'

Unbelievable Shocking & Heartbreaking to hear about the demise of #Sridevi, one of the talented Actress of Indian Cinema. Prayers and strength to the family. #OmShanti

— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 24, 2018

 प्रियंका चोपड़ा- मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। यह एक काला दिन है।

I have no words. Condolences to everyone who loved #Sridevi . A dark day . RIP

— PRIYANKA (@priyankachopra) February 24, 2018

सुष्मिता सेन- मैंने अभी दिल का दौरा पड़ने की वजह से श्रीदेवी मैम के निधन की खबर सुनी। मैं सदमे में हूं।

I just heard Ma’am Sridevi passed away due to a massive cardiac arrest. I am in shock...cant stop crying...

— sushmita sen (@thesushmitasen) February 24, 2018

निम्रत कौर- श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। काला एवं भयावह पल।

प्रीति जिंटा- जीवन बेहद नाजुक और अप्रत्याशित है! आप हमारे दिल में हमेशा जीवित रहेंगी

Life is so fragile & unpredictable ! You will always live in our hearts forever . #RIPSridevi #Chandani pic.twitter.com/mQl7ou8eze

— Preity zinta (@realpreityzinta) February 24, 2018

जावेद जाफरी- यह खबर सुन चौंक गया हूं.. मेरी पसंदीदा कलाकार नहीं रही

Shocked and devastated. An amazing talent and my favourite performer passes on. A tremendous loss to the industry.
“Bijli giraane main hoon aayi, kehte hain mujhko hawa Hawaii” RIP dear #Sridevi. pic.twitter.com/nBrhmAlPlz

— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) February 24, 2018

सिद्धार्थ मल्होत्रा- बेहद दुखद खबर.. श्रीदेवी नहीं रही

The heart breaks. #Sridevi No words.

— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 24, 2018

जैकलीन फर्नांडिस

An absolute icon. Gone too soon, #Sridevi. Too soon...

— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) February 24, 2018

अनुष्का शर्मा- मैं हैरान हूँ । मेरे पास शब्द नहीं हैं। परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए मेरी संवेदना

I am shocked . I have no words. My condolences to the family , friends and fans of cinemas darling ... Sridevi ji .. #RIPSridevi

— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 24, 2018

रितेश देशमुख- बेहद दुखद खबर... मैं हैरान हूं.. श्रीदेवीजी नहीं रहीं

Terrible terrible news.... Am shocked beyond words. SRIDEVI ji No More ... 🙏🏽 RIP

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 24, 2018

ऋषि कपूर- बेहद हैरान कर देने वाली खबर। बोनी और उनकी दो बेटियों के लिए हार्दिक संवेदना

Woken up to this tragic news. Absolute shock. Sad. Heartfelt condolences to Boney and their two daughters!

— Rishi Kapoor (@chintskap) February 25, 2018

दिग्गज एक्ट्रेस के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लग गया है। उनके फैंस का कहना है कि इस खबर को सुनने के बाद हम हैरान है और यकीन नहीं हो रहा है।

#Mumbai: Visulas from outside the residence of deceased actress Sridevi in Andheri. pic.twitter.com/DLSsmnKcLN

— ANI (@ANI) February 24, 2018

Fans gather outside the residence of #Sridevi in Andheri who has passed away due to cardiac arrest. Say 'We are shocked and still cannot believe the news of her death. Very saddened and pained about her demise. Her acting skills were remarkable' pic.twitter.com/H059IQJM0F

— ANI (@ANI) February 24, 2018

श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ फैमिली वेडिंग अटेंड करने गई थीं। बताया जा रहा है दोपहर के वक़्त श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लाया जाएगा। 

श्रीदेवी की 'सदमा', 'नागिन' , 'निगाहें' , 'मिस्टर इन्डिया', 'चालबाज़', 'लम्हे', 'खुदा गावाह' और 'जुदाई' फ़िल्में हैं। श्रीदेवी को अब तक पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

अपने सिनेमाई सफर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी को 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली थी। 1986 में आई फिल्म 'नगीना' ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे।

और पढ़ें: दुबई: दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 54 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा