.

बॉक्स ऑफिस पर श्रीदेवी की 'मॉम' ने पहले हफ्ते में कमाये सिर्फ 23 करोड़

श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा होने के साथ कई हिट फिल्मों से ज्यादा कमाई कर ली है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Jul 2017, 12:12:29 AM (IST)

नई दिल्ली:

श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा होने के साथ कई हिट फिल्मों से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म ने 23 करोड़ रूपये का आंकड़ा छू लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फ्लिम की कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी।

इंग्लिश विंग्लिश के बाद श्रीदेवी ने लंबे समय बाद 'मॉम' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। 'मॉम', कार्तिक आर्यन की 'गेस्ट इन लंदन' और टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडरमैन-होमकमिंग' एक ही दिन 7 जुलाई को रिलीज हुई थी। 'गेस्ट इन लंदन' ने 9 करोड़ रूपये की कमाई की।

फिल्म में श्रीदेवी देवकी के किरदार में है। देवकी दो बच्चों की मां हैं। उनकी एक परफेक्ट फैमिली है, लेकिन इसी बीच उनकी बेटी के साथ कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद सब कुछ बदल जाता है।

और पढ़ें: IIFA Awards 2017- दिया मिर्जा और तापसी पन्नू बनी टाइम्स स्क्वायर फैशन शो की शोस्टॉपर

शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक  'मॉम' फिल्म ने पहले दिन 3.10 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया, जबकि 'स्पाइडरमैन-होमकमिंग' ने 13 करोड़ की कमाई की है।

#SpidermanHomecoming takes the lead... Thu previews 3 cr, Fri 10 cr. Total: ₹ 13 cr [Note: GrossBOC]. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 8, 2017

इसमें श्रीदेवी और नवाजुद्दीन के अलावा अक्षय खन्ना पहली बार बिल्कुल हट कर किरदार निभाते हुए नजर आए। 'मॉम' का निर्देशन रवि उद्यावर ने किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर हैं।

InPics: दीपिका पादुकोण ने मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर दुबलेपन के कारण हुई ट्रोल