.

सोनू निगम बोले, मैं मुस्लिम नहीं फिर भी अजान से उठा, क्या गुंडागर्दी है?

सोनू निगम ने सोमवार सुबह चार ट्वीट किये और कहा, 'इश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मैं आज अजान से जागा। भारत में कब धार्मिकता का अंत होगा।'

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Apr 2017, 05:18:14 PM (IST)

highlights

  • सोनू निगम ने कहा, मैं मुस्लिम नहीं हूं और मैं आज अजान से जागा
  • सिंगर सोनू निगम ने कहा कि भारत में कब धार्मिकता का अंत होगा
  • सोनू निगम ने चार ट्वीट किया, कहा गुंडागर्दी है बस

नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक के बाद एक ट्वीट कर इस्लाम पर निशाना साधा। उन्होंने लाउडस्पीकर से 'अजान' दिये जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं मुस्लिम नहीं हूं फिर भी मेरी नींद अजान से खुलती है।

उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे किसी मंदिर या गुरुद्वारे में यकीन नहीं रखता जो लोगों को जगाने के लिए बिजली (लाउडस्पीकर) का इस्तेमाल करते हैं। जो धर्म में यकीन नहीं रखते। फिर क्यों? ईमानदारी से बताइए? सच क्या है?'

सोनू निगम ने कहा, 'ईश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मैं आज अजान से जागा। भारत में कब धार्मिकता का अंत होगा।'

उन्होंने एक अन्य में ट्वीट में कहा, 'और जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। क्या कारण है कि एडिशन के बाद शोर को सुन रहे हैं?'

And by the way Mohammed did not have electricity when he made Islam.. Why do I have to have this cacophony after Edison?

— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017

I don't believe in any temple or gurudwara using electricity To wake up people who don't follow the religion . Why then..? Honest? True?

— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017

Gundagardi hai bus...

— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017

सोनू निगम ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा इलेक्ट्रीसिटी का इस्तेमाल लोगों को उठाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते। तो क्यों..? ईमानदार? सच?' उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी है बस।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें