.

जस्टिन बीबर के बारे में ये ट्वीट करने पर सोनाली बेंद्रे हुई सोशल मीडिया पर ट्रोल

कॉन्सर्ट में अपने बेटे रणवीर को लेकर पहुंची सोनाली बेंद्रे ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।

News Nation Bureau
| Edited By :
11 May 2017, 06:21:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

पॉप सेंसेशन जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के लिए उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड जगत तक में क्रेज देखने को मिला। बेहद गर्म जोशी से मुंबई के पाटिल स्टेडियम में जस्टिन का स्वागत किया गया।

बॉलीवुड सितारे एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार शामिल जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में दर्शक बनकर पहुंचे। 

एक तरफ जहां बीबर फैंस शो की तारीफ करते हुए नहीं तक रहे वही कॉन्सर्ट में अपने बेटे रणवीर को लेकर पहुंची सोनाली बेंद्रे ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।  

उन्होंने ट्वीट किया 'विजक्राफ्ट इंडिया और विज एंड्रे टिमिंस की एफिशंसी को मिस किया। समय की बर्बादी।'

सोनाली ने इंस्टाग्राम पर भी कॉन्सर्ट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'मॉम ड्यूटी' जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया।

अपने पोस्ट के बाद खड़े हुए विवाद के बाद सोनाली ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुत दुख हुआ ये देखकर कि आजकल कोई अपने विचार नहीं रख सकता। मैं ट्रोलिंग से हैरान नहीं हूं बल्कि रूखेपन से हैरान हूं।'

सोनाली के आलावा डायरेक्‍टर अनुराग बासु, बिपाशा बासु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर कॉन्सर्ट से नाखुश नजर आये। 

और पढ़ें: बीबर की सुरक्षा में तैनात सलमान के 'शेरा' की फीस सुनकर आप हो जाएंगे हैरान

अनुराग बासु ने न्‍यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, 'जस्टिन बीबर शो के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। उन्‍होंने कहा, 'मैं ज्‍यादा खुश होता अगर वह सारे गाने लाइव गाते। उन्‍होंने सिर्फ 4 गाने लाइव गाये। वह पूरी तरह तैयार नहीं थे।' अनुराग बासु अपनी बेटी के साथ कॉन्सर्ट में पहुंचे थे। 

वही शो में भीड़ को देखकर बिपाशा और उनके पति शो को बीच में छोड़ कर ही चले गए थे। इसके बाद बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर तसवीरें साझा की।

 

So what we could not enjoy at the concert... still it's always fun with you my love. Thank you 😍

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on May 10, 2017 at 10:58am PDT

आपको बता दे कि भारत आये जस्टिन वापिस जा चुके है। न्‍यूज एजेंसी के अनुसार बीबर मुंबई में हुए शो के बाद ही अपने प्राइवेट जैट प्‍लेन से वापिस चले गए हैं। भारत में पहली बार आए जस्टिन बीबर को मुंबई के बाद दिल्‍ली, जयपुर और आगरा भी जाना।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)