.

4 दिन में 145 करोड़ के पार पहुंची 'संजू', रणबीर कपूर-राजकुमार हिरानी समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न

'संजू' ने 'बाहुबली 2' के एक दिन के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा है। 'बाहुबली 2' ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 46.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि 'संजू' ने तीन दिनों में 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Jul 2018, 01:30:16 PM (IST)

मुंबई:

हाल में रिलीज हुई फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, जिसकी सफलता की खुशी में पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई। फिल्म में संजय दत्त की भूमिका निभाने वाले रणबीर के लिए 'संजू' उनके करियर की सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म है। वह पार्टी में ब्लैक टीशर्ट और रिपड डेनिम जींस में नजर आए।

राजकुमार हिरानी की 'संजू' में रणबीर कपूर, विक्की कौशल, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, परेश रावल, मनीषा कोइराला, जिम सर्भ, बोमन ईरानी, अदिति गौतम और करिश्मा तन्ना जैसे सितारे हैं।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की 'संजू' 100 करोड़ क्लब में शामिल, 'रेस' और 'बाहुबली-2' का रिकार्ड तोड़ रचा इतिहास

फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की भूमिका निभाने वाली मनीष कोइराला पार्टी में क्लासिक व्हाइट और ब्लू परिधान में नजर आईं। इस दौरान दीया मिर्जा पति साहिल सांघा के साथ पहुंचीं।

पार्टी में करिश्मा तन्ना और अरशद वारसी भी मौजूद थे।

इसके अलावा परेश रावल, राजकुमार हिरानी, अभिजीत जोशी, गायक नाकाश अजीज, पापोन, सोनू निगम, मोनाली ठाकुर, अर्जुन श्रीवास्तव, मुकेश छाबरा, शाम कौशल और अदिति गौतम ने भी पार्टी में शिरकत की।

'संजू' ने 'बाहुबली 2' के एक दिन के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचा है। 'बाहुबली 2' ने अपनी रिलीज के तीन दिनों में 46.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि 'संजू' ने तीन दिनों में 46.71 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि 'संजू' ने 145 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने लिखा, 'फिल्म ने शुक्रवार को 34.75 करोड़ (2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी कलेक्शन), शनिवार को 38.60, रविवार को 46.71 और सोमवार को 25.35 करोड़ रुपये कमाए। 'संजू' ने चार दिनों में कुल 145.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।'

Non-holiday / working day... Reduced ticket rates on weekdays... Yet, #Sanju puts up a SPLENDID TOTAL on Day 4 [Mon]… This one is NOT going to slow down soon... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr. Total: ₹ 145.41 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2018

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने की रणबीर कपूर की जमकर तारीफ, कहा- मेरी फेवरेट मूवीज में 'संजू' पहले नंबर पर