.

सचिन ए बिलियन्स ड्रीम्स: अपनी फिल्म के प्रमोशन के पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सचिन तेंदुलकर

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' के लिए शुभकामनाएं लीं।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 May 2017, 04:22:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' के लिए शुभकामनाएं लीं। सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को ट्विटर पर इस मुलाकात की एक फोटो भी साझा की।

तेंदुलकर ने इस फोटो के साथ साझा किए संदेश में लिखा, "अपने माननीय प्रधानमंत्री मोदी को 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' फिल्म के बारे में बताया और उनकी शुभकामनाएं लीं।"

सचिन ए बिलियन्स ड्रीम्स 26 मई को रिलीज होने वाली है। और सचिन तेंदुलकर इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म को एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। जेम्स एरकाइन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स फिल्म को रवि भागचंडका ने प्रोड्यूस किया है।

हाल ही में इस फिल्म की टीम ने एंथम रिलीज किया है। जिसका टाइटल है- सचिन सचिन। सचिन का कहना है कि इस फिल्म में उनके सपने पूरे होने के संघर्ष की कहानी है। सचिन इस फिल्म के प्रमोशन दौरान कहा कि इस फिल्म में उन्होंने दिखाया है कि कैसे वे अपनी पत्नी अंजलि से मिले, फिर किस तरह से उनकी शादी हुई।

जेम्स एस्र्किन द्वारा निर्देशित फिल्म 'सचिन : ए बिलियन डॉलर ड्रीम्स' में सचिन के एक बालक से क्रिकेट का भगवान बनने के सफर को दर्शाया गया है। केरल और छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को कर रहित कर दिया गया है। यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी।

Thank you for your inspiring message @narendramodi ji 'Jo khele, Wahi khile!' Could not have agreed more. #SachinABillionDreams pic.twitter.com/irqm7q51sL

— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 19, 2017