.

ऋषि कपूर ने किया ट्वीट, आग ने आरके फिल्म्स से जुड़ी यादें जलाकर खाक कर दी

चेंबूर इलाके में स्थित मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई थी।

IANS
| Edited By :
18 Sep 2017, 08:54:40 AM (IST)

मुंबई:

दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में लगी आग के कारण स्टूडियो में बनी फिल्मों की यादों और कॉस्ट्यूम्स की अपूरणीय क्षति पर दुख प्रकट किया।

स्टूडियो के संस्थापक राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'स्टूडियो तो फिर से बनाया जा सकता है, लेकिन आरके फिल्मों की यादों और कॉस्ट्यूम्स की अपूरणीय क्षति सभी के लिए दुखद है। आग ने इसे छीन लिया।'

ये भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा को PMO से मिला लेटर, पीएम मोदी को कहा 'धन्यवाद'

चेंबूर इलाके में स्थित मशहूर आरके फिल्म्स एंड स्टूडियोज में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई थी। ऋषि ने ट्वीट कर कहा, 'हमने प्रतिष्ठित स्टेज-1 खो दिया है। शुक्र है कि कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ।'

Sad A major fire broke out at RK StudiosWe have lost the iconic Stage 1 Thankfully no casualties nor injuries. All your concerns appreciated

— Rishi Kapoor (@chintskap) September 16, 2017

आग में स्टूडियो के मुख्य शूटिंग स्थलों में से एक - डांस रियलिटी टीवी शो 'सुपर डांसर सीजन 2' का सेट जलकर खाक हो गया है। लेकिन सौभाग्य से उस वक्त शूटिंग नहीं चल रही थी।

आरके फिल्म्स ने बॉलीवुड को 'बरसात' (1949), 'अवारा' (1951), 'बूट पॉलिश' (1954), 'श्री 420' (1955) और 'जागते रहो' (1956) जैसी शानदार फिल्में दी हैं।

इसमें 'जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'मेरा नाम जोकर' (1970), ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की पहली फिल्म 'बॉबी' (1973), 'सत्यम शिवम सुंदरम' (1978), 'प्रेम रोग' (1982), 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) जैसी कई फिल्में बनाई गईं।

ये भी पढ़ें: UN महासभा बैठक: न्यूयॉर्क में सुषमा स्वराज, आतंकवाद पर होगी बात