.

ऋचा चड्डा को इस ट्वीट पर मिली रेप और हत्या की धमकी, बचाव में उतरे फरहान अख्तर

कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्डा के एक ट्वीट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 May 2018, 12:38:36 AM (IST)

नई दिल्ली:

कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्डा के एक ट्वीट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।

हिंदुत्व पर अपनी राय देने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलिंग का न थमने वाला सिलसिला धमकियों तक जा पहुंचा।

कई यूजर्स ने अभिनेत्री को रेप और हत्या की धमकी दे डाली।

ऋचा ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर लिखा था, 'हाँ है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा। हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी।'

और पढ़ें: Cannes Film Festival 2018: दीपिका और कंगना का दिखा बिंदास अंदाज़, हुमा का पैंटसूट स्टाइल हुआ वायरल

इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी। फिल्मकार और एक्टर फरहान अख्तर ने ऋचा के ट्वीट को रीट्वीट किया।

उन्होंने कहा कि ट्विटर पर रेप और हत्या करने की धमकी देने वालों को बख्शना नहीं चाहिए।

फरहान ने गुरुवार ट्वीट कर कहा, 'ट्विटर के शीर्ष प्रबंधन को इस पर फैसला लेना चाहिए कि वे अपनी सेवा को किस चीज के लिए याद रखा जाना पसंद करेंगे। अगर यह अच्छे के लिए है तो फिर उन्हें अपने व्यवस्थापन में बेहतर बनाने की जरूरत है। दुष्कर्म या हत्या करने की धमकी देने की अनुमति नहीं दी जा सकती या ऐसा करने वालों को बिना सजा के नहीं बख्शा जा सकता।'

Top management at Twitter must regroup and decide what they’d like their service to be remembered for.
If it’s for good, then they need to get smarter in its regulation. Rape and death threats cannot be allowed or go unpunished. @twitter @TwitterIndia

— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 10, 2018

गौरतलब है कि हिंदुत्व पर अपनी राय देने के बाद अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को दुष्कर्म और हत्या की धमकी मिली थी, जिसके बाद फरहान ने यह ट्वीट किया।

और पढ़ें: VIDEO: जब स्पोर्ट्सवियर के लिए रैंप पर उतरी मंदिरा बेदी स्टेज पर करने लगी पुश-अप