.

Sushant Singh Rajput का ऑडियो क्लिप आया सामने, हुआ बड़ा खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में CBI की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और पूछताछ की थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Aug 2020, 10:38:46 AM (IST)

मुंबई:

सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और पूछताछ की. रिया से सीबीआई की पूछताछ करीब 10 घंटों तक चली. शनिवार को भी CBI इस मामले में रिया से पूछताछ करेगी. सीबीआई के तीन और अधिकारी डीआरडीओ के दफ्तर पहुंच चुके हैं. अब कुल मिलाकर 6 अधिकारी डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में मौजूद हैं. शुक्रवार को सीबीआई की तीन टीमों ने रिया पूछताछ की है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही थी. जबकि दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की. वहीं तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक को ग्रिल किया. रिया के अलावा ज्यादातर लोग इस मामले में संदिग्ध या गवाह हैं. 

18:22 (IST)

यह सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती साथ ही रिया के परिवार वालों के बीच बातचीत की ऑडियो है हालांकि इस ऑडियो की अधिकारी पुष्टि रिया के वकील  की तरफ से नहीं की गई है।  इस ऑडियो में ट्रस्ट बनाने की बातचीत हो रही है और वह ट्रस्ट कैसे काम करेगा क्या काम करेगा उसके बारे में सुशांत सिंह और कुछ और लोगों की भी बातचीत है । ऑडियो करीब 36 मिनट का है.

18:20 (IST)

यह सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती साथ ही रिया के परिवार वालों के बीच बातचीत की ऑडियो है हालांकि इस ऑडियो की अधिकारी पुष्टि रिया के वकील  की तरफ से नहीं की गई है।  इस ऑडियो में ट्रस्ट बनाने की बातचीत हो रही है और वह ट्रस्ट कैसे काम करेगा क्या काम करेगा उसके बारे में सुशांत सिंह और कुछ और लोगों की भी बातचीत है । ऑडियो करीब 36 मिनट का है.

14:03 (IST)

कड़ी सुरक्षा में DRDO पहुंची रिया चक्रवर्ती

मुंबई पुलिस की सुरक्षा में रिया चक्रवर्ती DRDO गेस्ट हाउस पहुंची. रिया अपनी गाड़ी में बैठकर पहुंची. 

12:17 (IST)

रिया को सुरक्षा के लिए CBI ने पुलिस को लिखा पत्र

पुलिस रिया को सुरक्षा दे- CBI 

 

 

12:12 (IST)

रिया को सिक्योरिटी के लिए CBI ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र

रिया को सिक्योरिटी के लिए CBI ने मुंबई पुलिस को लिखा पत्र. रिया को सिक्यरिटी देने के लिए कहा, अब रिया जब भी CBI के पास आएंगी या जाएंगी उनके साथ मुंबई पुलिस की सुरक्षा होगी. सीबीआई ने मुंबई पुलिस को विनती की है कि रिया को उसके घर से लेकर डीआरडीओ तक सुरक्षा प्रदान करे.

11:46 (IST)

अभी DRDO ऑफिस नहीं पहुंची रिया, जबकि 11 बजे पहुंचन का था समय

सुशांत केस में सीबीआई पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती अभी तक DRDO गेस्ट हाउस नहीं पहुंची हैं, 11 बजे DRDO गेस्ट हाउस पहुंचना था.

11:15 (IST)

सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव बच्चन डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे

सुशांत केस में सीबीआई पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी (सुशांत का दोस्त), नीरज सिंह (जो सुशांत के आवास पर रसोइए के रूप में काम कर रहा था) और केशव बच्चन (जो सुशांत के स्टाफ का सदस्य था) डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे. 

11:01 (IST)

नीरज के साथ और एक शख्स DRDO गेस्ट हाउस पहुंचा

नीरज के साथ और एक शख्स DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. दूसरे शख्स ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. जिसकी वजह से उसे पहचाना नहीं जा सका.

10:52 (IST)

सैमुअल मिरांडा DRDO गेस्ट हाउस पहुंचा

सुशांत केस में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई की पूछताछ के लिए सैमुअल मिरांडा को आज फिर बुलाया गया है. सैमुअल मिरांडा DRDO गेस्ट हाउस पहुंचा चुक है.

10:42 (IST)

DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे CBI अधिकारी

सीबीआई के 3 और अधिकारी DRDO ऑफिस पहुंच चुके हैं. रिया जल्द ही DRDO पहुंच सकती हैं जिसके बाद पूछताछ शुरू की जाएगी.

10:39 (IST)

रिया को NCB भेज सकती है समन

सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है. सीबीआई ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती को समन भेजा और पूछताछ की. रिया से सीबीआई की पूछताछ करीब 10 घंटों तक चली.