.

राम गोपाल वर्मा ने 'दंगल' के लिए की आमिर की तारीफ और इन खान का उड़ाया मजाक

मैं आमिर का वह भरोसा महसूस कर पा रहा हूं, जो उन्होंने भारतीय दर्शकों की समझदारी पर यकीन करते हुए इतनी बेहतरीन फिल्म बनाई।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Dec 2016, 03:31:45 PM (IST)

नई दिल्ली:

इस समय चारों तरफ आमिर खान की फिल्म 'दंगल' के ही चर्चे हैं। आम दर्शक से लेकर सिलेब्रिटीज तक उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। इसी फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। जी हां, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान की तारीफों के पुल बांधे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बाकी खान सितारों को अपशब्द कहे हैं।

ट्विटर पर राम गोपाल वर्मा हमेशा अपने तल्ख तेवर के लिए ही चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने 'दंगल' देखने के बाद ट्विटर पर जो प्रतिक्रिया व्य​क्त की है, उससे वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 

ये भी पढ़ें, अवॉर्ड शो में ऐश्वर्या राय को देख सलमान खान का चौंकाने वाला एक्शन!

उन्होंने आमिर की तारीफ करते हुए लिखा, 'अभी-अभी दंगल देखी। मैं आमिर का वह भरोसा महसूस कर पा रहा हूं, जो उन्होंने भारतीय दर्शकों की समझदारी पर यकीन करते हुए इतनी बेहतरीन फिल्म बनाई।

इसके बाद उन्होंने लिखा, 'सुपरस्टार इससे ज्यादा आगे कभी नहीं बढ़ पाए, वे हमेशा यंग दिखें और 50 की उम्र के बाद भी अपना सिक्स पैक दिखा सकें और इसके बाद 'दंगल' में आए आमिर।'

Super stars never grew up beyond wanting to look forever young n wanting to show 6 packs even after 50 n then comes fucking Aamir in Dangal

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 27, 2016

राम गोपाल वर्मा ने आमिर की तारीफ करते हुए आगे लिखा, ' मैं आमिर खान के पैर छूना चाहता हूं, जो हमेशा से अपने काम को लेकर गंभीर थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि गुजरते समय के साथ उनका समर्पण और उनकी संजीदगी और ज्यादा बढ़ती ही जा रही है।'

Want to touch Aamir's feet for his ever growing sincierity which was always there but it impossibly seems to be growing taller and taller

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 27, 2016

उन्होंने बाकी खान की तुलना करते हुए कहा, 'बाकी खान सितारों ने दर्शकों को पहले से ही बेवकूफ समझ लिया है, जैसा कि मैं भी महसूस करता हूं, लेकिन आमिर ने दर्शकों की बुद्धिमानी की कद्र की है।'

Other Khan's presuppose the audience to be dumb which I too think they are but Aamir respects n caters to their intelligence hidden behind

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 27, 2016

आमिर खान की फिल्म ने दुनिया को यह मजबूर किया है कि वह भारत को सीरियसली ले, लेकिन बाकी खान की फिल्मों ने भारत को पीछे की ओर कदम बढ़ाने वाला देश साबित किया है।'

Aamir khan's films force the world to take india seriously and the other Khan's films make india look like a Choothiya regressive country

— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 27, 2016

उनके ट्विटर पढ़ने के बाद तो शायद हर किसी को यही लगता है कि वह बॉलीवुड के दिग्गज सलमान खान और शाहरुख खान पर निशाना साध रहे हैं।