.

Women's day पर प्रकाश राज ने किया Tweet, महिलाओं के लिए कही बड़ी बात

इस बीच अपने बेबाक बयानों और टिप्पणियों के लिए चर्चित अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को विश करते हुए ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Mar 2021, 02:56:53 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत समेत पूरी दुनिया में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटिज भी महिलाओं को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच अपने बेबाक बयानों और टिप्पणियों के लिए चर्चित अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को विश करते हुए ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. प्रकाश राज (Prakash Raj) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर इस पर कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'महिलाओं को सशक्त बनाना, इस दुनिया को सशक्त बनाना है, जिसमें हम रहते हैं. उनका आज ही नहीं रोजाना सम्मान करने की जरूरत है. आपका हर बात के लिए शुक्रिया.'

यह भी पढ़ें: Women's Day पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की तस्वीर, सुशांत के फैन्स का फूटा गुस्सा

प्रकाश राज (Prakash Raj) के अलावा माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के खास मौके पर ट्वीट करते हुए महिलाओं को बधाई दी है. एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने महिला दिवस पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं, एक-दूसरे का समर्थन करते रहिए और उन पुरुषों को भी शुभकामनाएं, जिन्होंने बिना किसी असुरक्षा के महिलाओं को सशक्त बनाया.'

Every day is Women’s Day.... sharing some of my favourite moments with my favourite women and wishing everyone a happy women’s day ❤️ pic.twitter.com/ZSHYAikynd

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 8, 2021

प्रकाश राज (Prakash Raj) के बारे में बात करें तो वह अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, टेलीविजन निर्माता और राजनीतिज्ञ हैं. कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा के प्रकाश राज ने सिंघम, वान्टेड और दबंग 2 के जरिए बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. दक्षिण भारतीय सिनेमा से कमल हासन के बाद प्रकाश राज पहले ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी है.

यह भी देखें: Women's Day: उपलब्धियों से भरी है इन महिलाओं की कहानी, जज्बे को सलाम

बता दें कि महिलाओं के सम्मान में हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में महिलाओं के जीवन में सुधार लाने, उनमें जागरुकता बढ़ाने के लिए कई विषयों पर जोर दिया जाता है. सन् 1908 में एक मजदूर आंदोलन के बाद ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाने की शुरुआत हुई थी. इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है #ChooseToChallenge.यह थीम इस विचार से चुनी गई है कि बदलती हुई दुनिया एक चुनौतीपूर्ण दुनिया है और व्यक्तिगत तौर पर हम सब अपने विचार और कार्य के लिए जिम्मेदार हैं.