.

पेट्रोल के दाम में 1 पैसे की कटौती को एक्टर प्रकाश राज ने बताया 'नौटंकी'

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों के वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) दरों के कारण अलग-अलग हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
30 May 2018, 11:38:49 PM (IST)

मुंबई:

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। एक पैसे की कटौती के बाद केंद्र सरकार की चौतरफा आलोचना हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे 'बचकाना मजाक' बताया है तो वहीं अब बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने इसे 'नौटंकी' का नाम दिया है।

प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, 'पेट्रोल-डीजल की कीमत में 1 पैसे की कटौती... क्या देश के नागरिकों को यह नौटंकी देखकर खुश होना चाहिए... पूछना चाहता हूं कि क्या यह हमारे लिए पैसा वसूल है।'

ये भी पढ़ें: 1 पैसा पर घिर गई सरकार, पेट्रोलियम मंत्री ने किया बचाव, कहा- पहले भी ऐसा होता रहा है 

गौरतलब है कि इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'डियर पीएम, आपने पेट्रोल-डीजल पर 1 पैसे की कटौती की। अगर यह एक मजाक है तो यह बचकाना है। अगर 1 पैसे की कटौती मेरे चैलेंज का जवाब है तो यह माकूल नहीं है।'

Dear PM,

You've cut the price of Petrol and Diesel today by 1 paisa. ONE paisa!??

If this is your idea of a prank, it’s childish and in poor taste.

P.S. A ONE paisa cut is not a suitable response to the #FuelChallenge I threw you last week. https://t.co/u7xzbUUjDS

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 30 May 2018

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों के वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) दरों के कारण अलग-अलग हैं। दिल्ली और मुंबई में तेल की कीमतें सभी मेट्रो शहर की तुलना में सबसे अधिक है। 

ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने फिर दिखाया अपना पंजाबी अवतार, शेयर की तस्वीर