.

PHOTO: अक्षय कुमार से लेकर सनी लियोन तक, जलते दीयों संग साथ आया बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में 9 बजे की तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह हाथ में कैंडल लिए हुए नजर आ रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Apr 2020, 12:52:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के लोगों से 9 बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाने की अपील की थी. पीएम की इस अपील पर आम लोगों से लेकर सेलेब्स ने भी आगे बढ़कर हिस्सा लिया. इस खबर में हम आपको बॉलीवुड सितारों की 9 बजे 9 मिनट वाली दिवाली दिखाएंगे.

सबसे पहले बातबॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में 9 बजे की तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह हाथ में कैंडल लिए हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कनिका के बाद बॉलीवुड में एक और को हुआ कोरोना, शाहरुख खान से है ये रिश्ता

वहीं लोगों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी पीएम मोदी की इस अपील में हिस्सा लिया. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें अनुष्का और विराट घर में दिये के साथ नजर आ रहे हैं.

सनी लियोन (Sunny Leone) ने भी अपने घर पर दीया जलाया. सनी ने इसकी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी 9 बजे की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, 'जब मैं छोटी थी, मैं अपने पापा के माथे पर स्कूल जाने से पहले किस करती थीं और हर किस के बाद वह कहते थे, 'आह.. लाइट आ गयी' मैं शायद पूरी तरह से समझ नहीं पाई कि इसका मतलब क्या था.. लेकिन उनके रिएक्शन से मैं समझ गई कि प्रकाश को हमारे जीवन को रोशन करने की तुलना में अधिक गहराई से देखने की आवश्यकता है. प्रकाश का आशा, सौंदर्य, शक्ति.. इतना ही अर्थ है. यह आज यह एकता का है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां हैं और हम क्या कर रहे हैं. हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए और हमारे भीतर प्रकाश को जीवित रखना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: कनिका कपूर के फैंस के लिए आई खुशखबरी, आज मिली अस्पताल से छुट्टी

कृति सेनन ने भी हाथों ने कैंडल लिए 9 बजे की तस्वीर शेयर की. कृति ने घर की बालकनी में खड़े होकर कैंडल के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह हमेशा प्रार्थना करने का एक अच्छा समय है प्यार, स्वास्थ्य और खुशी के लिए.'

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी अपने घर पर मोम्बत्तियां जलाईं. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. देखें शिल्पा का वीडियो...

पीएम मोदी की अपील पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार 9 बजे अपने हाथ में कैंडल लिए हुए दिखाई दिए. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम सब साथ खड़े हैं और इस अंधेरे से साथ में निकल जाएंगे. तब तक स्ट्रॉन्ग रहें, सुरक्षित रहें.'

कार्तिक आर्यन ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर दीये जलाए. कार्तिक ने फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक साथ, सब कुछ संभव है'

ऋद्धा कपूर ने भी पीएम की अपील पर 9 बजे इंस्टाग्राम पर कैंडल के साथ फोटो शेयर की.

करण जौहर ने भी पीएम की अपील पर 9 बजे रोशनी की. करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चलो एक साथ दिए जलाएं, इस घोर अंधेरे के आगे रोशनी है.' करण के इस वीडियो में उनके बच्चे रूही और यश भी नजर आए.