.

Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर पर सजा मिस यूनीवर्स का ताज

मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में से शामिल थीं.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Dec 2018, 10:34:37 AM (IST)

नई दिल्ली:

फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर पर मिस यूनीवर्स 2018 का ताज सजा. प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगी फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की सेकंड रनर अप रही.लाल रंग के हाई स्लिट गाउन में मिस यूनीवर्स का ताज सिर पर पहने ग्रे काफी उत्साहित नजर आईं. मिस यूनिवर्स 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने उन्हें ताज पहनाया.

भारत की नेहल चुदासमा शीर्ष 20 तक भी नहीं पहुंच पाईं. मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में से शामिल थीं. पांच सेमी फाइनलिस्ट का चुनाव हर क्षेत्र अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, एशिया प्रशांत से किया जाता है. इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड श्रेणी से भी एक का चुनाव किया जाता है.इस शो का आयोजन पांच बार एमी अवॉर्ड जीत चुके स्टीव हार्वी कर रहे हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)