.

पायल घोष का आरोप, पुलिस नहीं कर रही सहयोग, सोमवार को फिर जाउंगी थाने

अनुराग कश्यप के खिलाफ सुनवाई नहीं होने पर पायल घोष ने अब पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा, मेरी जगह कोई लड़की होती तो अबतक अनुराग कश्यप गिरफ्तार हो चुके होते. पुलिस मेरे साथ पुलिस सहयोग कर रही है, लेकिन आगे कुछ नहीं हो रहा. मुझे अनुराग कश्यप से डर लग रहा है. अुनराग कश्यप और उनकी लॉबी मेरी हत्या करवा सकती है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भूख हड़ताल करुंगी. पीएम मोदी से गुजारिश है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. आप नहीं करोगे मेरी सुरक्षा तो कौन करेगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Sep 2020, 03:03:00 PM (IST)

मुंबई:

अनुराग कश्यप के खिलाफ सुनवाई नहीं होने पर पायल घोष ने अब पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत में कहा, मेरी जगह कोई लड़की होती तो अबतक अनुराग कश्यप गिरफ्तार हो चुके होते. पुलिस मेरे साथ पुलिस सहयोग कर रही है, लेकिन आगे कुछ नहीं हो रहा. मुझे अनुराग कश्यप से डर लग रहा है. अुनराग कश्यप और उनकी लॉबी मेरी हत्या करवा सकती है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भूख हड़ताल करुंगी. पीएम मोदी से गुजारिश है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया है. आप नहीं करोगे मेरी सुरक्षा तो कौन करेगा.

 

15:18 (IST)

हम लोगों को कल दोबारा बुलाया गया है- नितिन सतपूते, वकील

15:09 (IST)

पुलिस ने कहा, हम जांच जल्द कर रहे है, आज सीनियर अधिकारी नहीं हैं कल दोबारा आइए- पायल घोष

14:44 (IST)

पायल घोष 6 साल में केस दर्ज कराए या 15 साल बाद ये उनका कानूनी अधिकार है. उनके पास कुछ सबूत तो जरुर होगा- प्राची, सामाजिक कार्यकर्ता

14:38 (IST)

मुंबई पुलिस की कोई बदनामी नहीं हो रही है. सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत में अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है- विक्रम सिंह, नेता, शिवसेना

14:37 (IST)

बड़ी मुश्किल से अनुराग कश्यप पर FIR दर्ज हुई. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

14:24 (IST)

News Nation के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंची पायल घोष

14:19 (IST)

पायल घोष ने पहले रिपोर्ट क्यों नहीं की. अब रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं. अब इस पर कार्रवाई होगी. मामला पूराना है- विक्रम, नेता, शिवसेना 

14:16 (IST)

किसके दबाव में मुंबई पुलिस काम कर रही है. उसे बताना चाहिए. 6 दिन हो गए रेप के आरोपी से अभी तक पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

14:09 (IST)

अनुराग कश्यप को मुंबई पुलिस बचा रही है, वह किसी भी हद तक जा सकती है- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

14:07 (IST)

मुंबई पुलिस आरोपी के बजाय पीड़ित को परेशान कर रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर रही है- नितिन सतपूते, वकील

13:57 (IST)

जब हमारी बिल्डिंग में कोरोना के 5 केस थे तो उस वक्त बिल्डिंग को सील नहीं किया गया, जबकि इस बार केवल 2 कोरोना मरीज है. बीएमसी ने बिल्डिंग सील कर दिया. नोटिस लगा दिया- पायल घोष

 

13:54 (IST)

अनुराग कश्यप के बर्ताव के बाद मैं डर गई थी. मैं उसके बाद सो नहीं पाती थी, मैं रात-रात भर जागती थी. मुझे लगता था कोई मेरे बेड के नीचे सो रहा है- पायल घोष

13:50 (IST)

अगर आपके घर में किसी के साथ ऐसा हुआ है तो उसे चुप मत कराए उसकी आवाज उठाए, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करे, चुप्प रहने से आरोपियों के हौसले बढ़ते है- पायल घोष

13:47 (IST)

बॉलीवुड में लॉबी के हिसाब से काम होता है. जो इस लॉबी के साथ नहीं जुड़ता उसका काम नहीं बनता- पायल घोष, एक्ट्रेस

13:45 (IST)

पायल घोष के केस में पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है. पुलिस आरोपी को समय दे रही है. ताकि वह सबूत मिटा सके-नितिन सतपूते, वकील