.

पैडमैन: अक्षय कुमार ने मुंबई में लगाई सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, आदित्य ठाकरे ने किया उद्घाटन

अक्षय की नवीनतम रिलीज फिल्म 'पैडमैन' मासिक धर्म और स्वच्छता का संदेश देती है। यह मूवी 9 फरवरी को रिलीज हुई थी।

IANS
| Edited By :
16 Feb 2018, 02:24:30 PM (IST)

मुंबई:

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की है। इसके साथ ही अक्षय ने उम्मीद जताई कि ऐसी मशीनें देशभर के अन्य जगहों पर भी स्थापित होंगी।

अक्षय की नवीनतम रिलीज फिल्म 'पैडमैन' मासिक धर्म और स्वच्छता का संदेश देती है। उन्होंने ट्विटर पर गुरुवार को एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ नजर आ रहे हैं, जिन्होंने वेंडिंग मशीन का उद्धाटन किया।

ये भी पढ़ें: पैडमैन मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म देखने से पहले पढ़ें कहानी 

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'आज मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर एक सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई। इसके समूचे राज्य और देश के अन्य जगहों पर भी स्थापित होने की उम्मीद है। आदित्य ठाकरे आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।'

आदित्य ने भी अक्षय का धन्यवाद देते हुए कहा कि फिल्म जल्द 100 करोड़ की कमाई पार कर जाएगी।

आदित्य ने ट्वीट करते हुए कहा, 'फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। हमेशा अच्छा काम करने की प्रेरणा देने के लिए अक्षय कुमार जी आपका धन्यवाद।'

सॅनिटरी पॅड व्हेंडिंग मशीनच्या उदघाटन प्रसंगी Padman @akshaykumar जींच्या अनेक चाहत्यांबरोबरच परिवहन मंत्री दिवाकर रावते जी, दक्षिण मुंबईचे खासदार @AGSawant जी उपस्थित होते. एस टी डेपोमध्ये बसविण्यात येणाऱ्या सेनेटरी पॅड व्हेंडिंग मशीनमुळे महिलांना याचा जास्तीत जास्त उपयोग होईल. pic.twitter.com/ivGCHFRdjE

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 15, 2018

बता दें कि अक्षय की फिल्म 'पैडमैन' 9 फरवरी को रिलीज हुई। इसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने अब तक 60 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस मूवी में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे अहम किरदार में हैं।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में लें विटामिन-डी, नहीं तो मोटापे से परेशान होंगे बच्चे!