.

अब प्रियंका चोपड़ा करेंगी Plan B से चोरी! मुंबई पुलिस ने दी चेतावनी

फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा

12 Sep 2019, 12:16:39 PM (IST)

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र पुलिस ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) को उनकी आगामी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) में एक दृश्य के लिए बड़े चुटीले अंदाज में चेतावनी दी है. 'दि स्काई इज पिंक' का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की नजर इस फिल्म के ट्रेलर पर पड़ी, जिसमें प्रियंका फरहान से कहती दिखाई देती है कि जैसे ही उनकी बेटी आयशा ठीक हो जाएगी, वे बैंक लूट लेंगे.

इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने एक ट्वीट किया, 'आईपीसी धारा-393 के तहत जुर्माने के साथ सात साल की कैद.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली की DTC बस में सुंदर लड़कियों के चढ़ने का करते थे इंतजार, अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा

प्रियंका ने जवाब दिया : 'उप्स, रंगे हाथों पकड़े गए. लगता है कि प्लान बी के तहत काम करना पड़ेगा.'

फरहान ने फिर मजाक में कहा, 'फिर कभी लूट की योजना कैमरे पर मत बनाना.'

यह भी पढ़ें- अब Netflix पर दिखेगा करण जौहर की फिल्मों का तड़का, हुआ ये समझौता

Hahaha never planning heists on camera again 😜 @priyankachopra 💖 #TheSkyIsPinkTrailer https://t.co/I5pfefmCxt

— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 11, 2019

वर्तमान में इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर एक करोड़ 69 लाख 94 हजार 608 से अधिक बार देखा जा चुका है.

बता दें कि फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा. फिल्म 'द स्काई इज पिंक' (The Sky is Pink) 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शोनाली द्वारा निर्देशित व लिखित फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में जायरा वसीम (Zaira Wasim), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- तो इस वजह से 'सेक्शन 375' के सेट पर कम मिले ऋचा चड्ढा और अक्षय

View this post on Instagram

In this family, crazy doesn’t skip a generation! We bring to you #TheSkyIsPink trailer Tomorrow at 10 AM! @faroutakhtar @zairawasim_ @rohitsaraf10 @shonalibose_ #RonnieScrewvala @rsvpmovies #SiddharthRoyKapur @roykapurfilms @purplepebblepictures #SKGlobal

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Sep 8, 2019 at 9:30pm PDT

यह फिल्म आयशा चौधरी (Aisha Chaudhary) और उनके माता-पिता पर आधारित है. आयशा एक यंग मोटिवेशनल स्पीकर हैं. जायरा (Zaira Wasim) इसमें आयशा की भूमिका में हैं जबकि प्रियंका (Priyanka Chopra) और फरहान (Farhan Akhtar) उसके माता-पिता की भूमिका में हैं. फिल्म के गीतों के बोल गुलजार ने लिखे हैं और संगीत प्रीतम का है.

(इनपुट- आईएएनएस से)