.

मुंबई की पुलिस भी बनी फिल्मी, बॉलीवुड सितारों को मजेदार Tweet से दिया जवाब

आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को उनके काम के लिए शुक्रिया कहा, तो मुंबई पुलिस ने भी फिल्मी सितारों को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में जवाब दिया है

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Apr 2020, 12:53:37 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं ऐसे में पुलिस फोर्स पूरे दिल ओ जान से हमारी सुविधाओं और सुरक्षा के लिए काम कर रही है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को उनके काम के लिए शुक्रिया कहा, तो मुंबई पुलिस ने भी फिल्मी सितारों को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर पुलिस की तरफ से दिए गए जवाब खूब वायरल हो रहे हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ये साबित कर दिया की वो भी थोड़े बहुत फिल्मी हैं. आज के इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कि कैसे मुंबई पुलिस ने सेलेब्स को दिए मजेदार जवाब.

यह भी पढ़ें: यामी गौतम को अपने जीवन साथी में चाहिए ये क्वालिटी, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

अजय देवगन ने ट्वीट मुंबई पुलिस को धन्यवाद करते हुए लिखा, 'प्रिय मुंबई पुलिस, आपको दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक के रूप में जाना जाता है. कोरोना वायरस महामारी में आपका योगदान बहुत सराहनीय है. जब भी आप कहेंगे सिंघम अपनी खाकी पहनकर आपके पास खड़ा होगा. जय हिंद, जय महाराष्ट्र.'

अजय के इस ट्वीट पर मुंबई पुलिस ने रिप्लाई करते हए लिखा, 'डियर सिंघम, हम वहीं कर रही हैं जो ‘खाकी’ को करना चाहिए, जिससे मुंबई को दोबारा वैसे ही देखा जा सके जैसे पहले दिखाई देती थी- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई...'

यह भी पढ़ें: रामायण ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, 'सेना चली' बना Twitter Trending

आलिया भट्ट ने मुंबई पुलिस का धन्यवाद करते हुए लिखा, 'मुंबई पुलिस आपका शुक्रिया. प्यार जताने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे. इसके साथ ही फैन्स से वह कहती नजर आती हैं कि चलिए इन लोगों के लिए घर के अंदर रहते हैं.'

Mumbaikars, we hope you all are 'Raazi' with this advise of Ms @aliaa08 to not venture out in any ‘Gully’ unnecessarily and take care of ‘Dear Zindagi’ for all! https://t.co/WcGui5iYUS

— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020

आलिया को भी पुलिस ने फिल्मी जवाब देते हुए लिखा, 'मुंबईकर्स, उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोग मिस. आलिया की इस एडवाइस से ‘राजी’ करते होंगे. ‘गली’ में बिना किसी काम के न निकलें. और अपनी ‘डियर जिंदगी’ का सभी लोग ख्याल रखें.'

अर्जुन कपूर ने लिखा, 'हम मुंबई पुलिस को शब्दों में धन्यवाद नहीं दे सकते हैं! फिर भी इस बात की सराहना करते हैं कि वे हर रोज हमारे लिए बाहर जाते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि सब कुछ आसानी से होता रहे. तहे दिल से आपको धन्यवाद! सुरक्षित रहें। जय हिन्द.'

Taking no ‘half’ measures to ensure safety from #corona in Mumbai - a city with millions of ‘Ishaqzaades’ in love with it! https://t.co/fvwRIoAk5l

— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020

अर्जुन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पुलिस ने लिखा, 'हम मुंबई को कोरोना से बचाने में सुरक्षा को 'हाफ' नहीं रख रहे हैं. एक शहर जिसमें लाखों 'इश्कजादे' उसके प्यार में जी रहे हैं.'

शाहिद कपूर ने लिखा, 'हमारे सपनों के शहर को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने अपने सपने त्याग दिए. धन्यवाद मुंबई पुलिस... हम आपके बहुत एहसानमंद हैं.'

Giving up on their dreams for keeping the city of our dreams safe. Thank You @MumbaiPolice We owe you a lot and staying at home is the least we can do! #TakingOnCorona #MumbaiFirst

— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 9, 2020

इसके रिप्लाई में मुंबई पुलिस ने लिखा,'मुंबईवाले इस समय हमें जो सबसे ज्यादा 'शानदार' सपोर्ट दे सकते हैं, वो है घर पर रहना. और तब तक प्लान बनाओ 'जब वी मीट' तो आप क्या करोगे.'

The most ‘Shaandaar’ support Mumbaikars can provide right now is to stay at home. And make plans for what all we would do together ‘Jab We Meet’ post #lockdown #TakingOnCorona https://t.co/OrliU3BtXZ

— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 9, 2020

And every ‘Dhadkan’ of our ❤️ beats for this city. :) https://t.co/TX8Js3SGNC

— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 8, 2020

बॉलीवुड सितारों को मजेदार अंदाज में किए गए ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6000 के पार हो गई है. इसको देखते हुए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.