.

शाहरुख खान का अलीबाग स्थित फार्महाउस सील, IT ने की कार्रवाई

आयकर विभाग (आईटी) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मुंबई के अलीबाग स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया है। यह कार्रवाई बेनामी प्रोपर्टी ट्राजेंक्शन एक्ट (PBPT) के तहत की गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Jan 2018, 02:44:53 PM (IST)

नई दिल्ली:

आयकर विभाग (आईटी) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की मुंबई के अलीबाग स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया है। यह कार्रवाई बेनामी प्रॉपर्टी ट्राजेंक्शन एक्ट (PBPT) के तहत की गई है।

खबरों के मुताबिक आयकर विभाग ने इस सिलसिले में शाहरुख, उनकी कंपनी रेड चिल्लीज़ और कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल दिसंबर में ही नोटिस भेजा था। लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला।

फार्म हाउस 19960 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। इसका सर्किल रेट तकरीबन 15 करोड़ है। जबकि मार्केट रेट इससे पांच गुना ज्यादा हो सकता है।

शाहरुख ने यह प्रॉपर्टी डेजा वू फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी थी। इस कंपनी में शाहरुख के ससुर, सास और साली डायरेक्टर हैं, यानी की गौरी खान की माँ, पिता और बहन।

शाहरुख ने यह जमीन एग्रीकल्चरल लैंड के तौर पर खरीदी थी लेकिन बीते कई सालों से यहां से कोई एग्रीकल्चरल इनकम नहीं बताई गई है।

और पढ़ें: शाहरुख को मिला क्रिस्टल अवॉर्ड, कहा- थैंक्यू