.

पाकिस्तान में बैन हुई फिल्म 'एमएस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी'

उरी हमले को लेकर दोनों की देशों के बीच तनाव दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सीमा पर तल्खी का सीधा असर बॉलीवुड पर पड़ चुका है।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Sep 2016, 09:29:49 AM (IST)

New Delhi:

उरी हमले को लेकर दोनों की देशों के बीच तनाव दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। सीमा पर तल्खी का सीधा असर बॉलीवुड पर पड़ चुका है। पाकिस्तानी कलाकरों के बाद अब इसका असर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म पर पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।

फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर का मानना है कि माहौल इतना खराब है कि ऐसा कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता। ज़ाहिर सी बात है कि इससे फिल्म की कमाई पर अच्छा खासा असर पड़ेगा क्योंकि पाकिस्तान वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लिए बॉलीवुड के लिए तीसरा सबसे बड़ा देश है जहां से सबसे ज़्यादा कमाई आती है।

ऐसे में धोनी की इंटरनेशनल और ओवरसीज़ मार्केट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ना तय है। क्योंकि वहां के कलेक्शन से शाहरूख से लेकर आमिर तक की फिल्मों को फायदा ही हुआ है। इधर बॉलीवुड के कई चेहरे एक साथ एक सुर में पूछ रहे हैं, क्या पाक कलाकारों को निशाना बनाने से आतंकवाद ख़त्म होगा?