.

मदर टेरेसा पर बनेगी बायोपिक, जारी हुआ फिल्म का पहला पोस्टर

मदर टेरेसा 1929 में अलबानिया से भारत आईं थी और उन्होंने 1948 में मिशनरीज ऑफ चैरिटी को स्थापित किया था.

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Mar 2019, 10:02:30 AM (IST)

नई दिल्ली:

हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा पर बायोपिक की घोषणा की गई. सीमा उपाध्याय द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार नजर आएंगे. इसका निर्माण प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन करेंगे.

निमार्ताओं ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की वर्तमान सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेमा मैरी पियरिक और कोलकाता में सिस्टर लिन से इस परियोजना के लिए उनका आशीर्वाद लेने के लिए मुलाकात की थी.

हाल ही में इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया. इस पोस्टर में मदर टेरेसा हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही इस पोस्टर में शांति के दूत सफेत कबूतर उड़ते हुए दिख रहे हैं.

सीमा ने एक बयान में कहा, "हमने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी का दौरा किया और यह अनुभव शानदार था."

निर्माता दिवगंत मदर टेरेसा पर एक फिल्म को लेकर काफी खुश हैं जो अपने धर्मार्थ कार्यो के लिए आज भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. फिल्म निर्माता 2020 तक फिल्म रिलीज की उम्मीद कर रहे हैं.

बता दें कि मदर टेरेसा 1929 में अलबानिया से भारत आईं थी और उन्होंने 1948 में मिशनरीज ऑफ चैरिटी को स्थापित किया था.

(इनपुट आईएएनएस से)