.

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मीडिया से हुईं रूबरू, बॉलीवुड में एंट्री के सवाल पर दिया ये जवाब

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Nov 2017, 09:04:59 PM (IST)

नई दिल्ली:

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद खिताब जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। इस खिताब को जीतने के बाद से ही मानुषी की हर तरफ तारीफ हो रही है।

खिताब जीतने के बाद मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर आज पहली बार मुंबई में भारतीय मीडिया से रूबरू हुई।

मानुषी छिल्लर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, मैं भारत लौटने के लिए बेताब थी। मैं फ्लाइट में एक-एक मिनट गिन रही थी कि कब भारत लैंड करूंगी। आधी रात को प्लेन लैंड किया और मेरे स्वागत के लिए बहुत से लोग खड़े थे। यहां आकर मुझे काफी प्यार मिला।'

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने  के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं, लेकिन उन्होंने इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।

बॉलीवुड में एंट्री लेने के सवाल पर मानुषी ने जवाब दिया कि 'मैं अभी बॉलीवुड में नहीं आना चाहती। मैं इस समय अपने सोशल कैंपेन पर फोकस करना चाहती हूं। ग्रामीण महिलाओं में जागरुकता लाने की ज्यादा जरूरत है।'

और पढ़ें: National Organ Donation Day: जानें, अंगदान से जुड़े कुछ तथ्य, इन मिथको को करें दूर

आगे इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ' सभी कलाकार बहुत खूबसूरत और प्रतिभाशाली हैं लेकिन मैं आमिर खान के साथ काम करना चाहती हूं। उनके रोल बेहद चुनौतीपूर्ण होते है और इसके साथ ही उसमे संदेश भी होते है। मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है।'

All the actors are very beautiful & talented but I would like to work with Aamir Khan. I think he has really challenging roles to give & his movies give a message & connect with the society. My personal favorite actress is Priyanka Chopra.: #MissWorld2017 Manushi Chhillar pic.twitter.com/Q3QT6sBX1C

— ANI (@ANI) November 27, 2017

मानुषी प्रोजेक्ट शक्त‍ि संचालित करती हैं, जो ग्रामीण महिलाओं में सेनेटरी पैड के प्रति जागरुकता लाने के लिए काम करता है। मैं वास्तव में खुश हूं कि हम मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं। मैं पूरी तरह से मानती हूं कि सैनिटरी पैड लक्जरी नहीं है मैं चाहती हूं कि पैड कम कीमत पर उपलब्ध हो।'

When I started this project, I realised that there is less awareness as far as menstrual hygiene is concerned and availability of sanitary napkins. Then I also realised that we need to make people aware about it.: #MissWorld2017 Manushi Chillar on menstrual hygiene project pic.twitter.com/BuIPzTwVRh

— ANI (@ANI) November 27, 2017

और पढ़ें: गुजरात चुनाव: राजकोट में बोले पीएम मोदी- 'मैंने चाय बेची लेकिन देश नहीं बेचा'

पैजेंट के बारे में बताते हुए मानुषी ने कहा, 'ये कॉन्टेस्ट सिर्फ खूबसूरती का नहीं बल्कि ये खूबसूरत दिल का कॉन्टेस्ट है। आप अपनी खूबसूरती को समाज की बेहतरी के लिए कैसे इस्तेमाल करते हैं, ये कॉन्टेस्ट इस बारे में है। आपके खूबसूरत दिल को आपका खूबसूरत चेहरा रिप्रेजेंट करता है।'

मूल रूप से ​हरियाणा की ​मानुषी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है और अ​भी सोनीपत मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। मानुषी के माता-पिता भी डॉक्टरेट हैं, मानुषी इससे पहले मिस इंडिया वर्ल्ड प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

और पढ़ें: महाराष्ट्र के लातूर में रेप पीड़ित छात्रा को स्कूल ने किया निष्कासित