.

मिमोह चक्रवर्ती ने फिट रहने के लिए लिया मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का सहारा

मिमोह चक्रवर्ती ने फिट रहने के लिए लिया मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स का सहारा

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jul 2021, 10:10:33 AM (IST)

मुंबई: दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने शेप में बने रहने के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और क्रॉसफिट को अपनाया है।

मिमोह कहते हैं, मुझे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से मिलने वाले फायदे काफी पसंद है। इससे जिंदगी में अनुशासन बनी रहती है, संघर्ष से जूझने की क्षमता मिलती है और इंसान फिट भी रहता है। यह कला का एक रूप है। मुझे ब्रूस ली सिर्फ इस वजह से पसंद नहीं है कि उन्होंने एक्शन फिल्मों के लिए काफी कुछ किया है, बल्कि इसलिए भी वह मुझे अच्छे लगते हैं क्योंकि वह अपनी जिंदगी में अनुशासन और मूल्यों को प्राथमिकता देते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मिक्स्ड मार्शल आर्ट को कुछ दशक पहले एक अनुशासन के रूप में विकसित किया गया था और इसके लिए ब्रूस ली की मार्शल आर्ट की शैली पर बहुत विचार किया जा सकता है। कोई भी उन्हें आत्मसात कर अपने आप में सर्वश्रेष्ठ बन सकता है।

मिमोह ने कहा कि क्रॉसफिट एक और चुनौतीपूर्ण रूप है, जो लंबे समय से उनकी जीवनशैली का हिस्सा रहा है।

वह आखिर में कहते हैं, मिक्स्ड मार्शल आर्ट के सेशन के बाद मुझे काफी अलग सा महसूस होता है। यह मेरी बॉडी को अपनी सीमा के परे लेकर जाता है। मुझे लगता है कि हम सभी को अपने जीवन में एक फिटनेस फॉर्म या किसी खेल को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि वाकई में इनके जैसा कुछ और नहीं है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.