.

'भाग मिल्खा भाग' के लिए मिल्खा सिंह ने लिया था सिर्फ एक रुपया, जानें इसमें क्या था खास

मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का 91 वर्ष की आयु में शुक्रवार देर रात निधन हो गया. भारतीय खेल जगत में मिल्खा सिंह (Milkha Singh) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jun 2021, 06:33:08 PM (IST)

highlights

  • मिल्खा सिंह ने फिल्म के लिए लिया था 1 रुपया
  • फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया
  • फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर थे मिल्खा सिंह

 

नई दिल्ली:

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर महान ऐथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं मगर वो हमेशा हर भारतवासी के दिल में जिंदा रहेंगे. मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का 91 वर्ष की आयु में शुक्रवार देर रात निधन हो गया. भारतीय खेल जगत में मिल्खा सिंह (Milkha Singh) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, युवा हों या फिर उम्रदराज हर कोई उनके नाम से वाकिफ था. मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के जीवन पर एक फिल्म भी बनी है जिसका नाम 'भाग मिल्खा भाग' था. साल 2013 में रिलीज हुई राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में मिल्खा सिंह का किरदार फेमस एक्टर फरहान अख्तर ने निभाया था.

यह भी देखें: काजल अग्रवाल का देखें बीता 1 साल

इस फिल्म के लिए मिल्खा सिंह (Milkha Singh) ने सिर्फ एक रुपया लिया था. एक रुपये के नोट की खास बात यह थी कि यह 1958 में छपा था, जब इन एथलीट ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन पर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'प्रिय मिल्खा जी, मेरा मन अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि आप नहीं रहे. शायद यह मेरा जिद्दी स्वभाव है जो मुझे आपसे सीखने को मिला. वही जिद जिसमें दिमाग अगर किसी चीज को करने की ठान लेता है तो कभी हार नहीं मानता और सच यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे क्योंकि आप बड़े दिल वाले, लोगों को प्यार करने वाले, जमीन से जुड़े इंसान थे.'

यह भी पढ़ें: 'दोस्ताना 2' से बाहर होने के बाद कार्तिक को मिली बड़ी फिल्म, देखिए डिटेल

बता दें कि मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का 400 मीटर का रिकॉर्ड 38 साल तक जबकि 400 मीटर एशियन रिकॉर्ड 26 साल तक कायम था. मिल्खा सिंह (Milkha Singh)के परिवार में तीन बेटियां डॉ मोना सिंह, अलीजा ग्रोवर, सोनिया सांवल्का और बेटा जीव मिल्खा सिंह हैं. गोल्फर जीव, जो 14 बार के अंतरराष्ट्रीय विजेता हैं, भी अपने पिता की तरह पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. मिल्खा सिंह (Milkha Singh) को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था. पांच दिन पहले मिल्खा की पत्नी, भारत की पूर्व वॉलीबॉल कप्तान, निर्मल कौर का भी मोहाली के एक निजी अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया था.