.

पायल घोष बोलीं-मैं लड़ाई लड़ूंगी...पीछे नहीं हटूंगी

पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पायल घोष कल अपने वकील नितिन सतपूते के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन गई थीं. वह जानना चाह रही थी कि अब तक अनुराग कश्यप पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. वहीं, बॉलीवुड में ड्रग्स मामले में एनसीबी ने 30 बड़े लोगों को अपने रडार पर रखा है.लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहिए News Nation के साथ

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Sep 2020, 03:06:32 PM (IST)

मुंबई:

पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. पायल घोष कल अपने वकील नितिन सतपूते के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन गई थीं. वह जानना चाह रही थी कि अब तक अनुराग कश्यप पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इस दौरान न्यूज नेशन से बातचीत करते हुए पायल घोष ने कहा कि पुलिस हमें ही बुलाकर पूछताछ कर रही है. जो आरोपी है उससे पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आज फिर पायल घोष वर्सावा पुलिस स्टेशन आएंगी. कल अधिकारी के नहीं रहने की वजह से केस का अपडेट नहीं मिल पाया था. वहीं, इसी मामले में अपनी शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री रामदाम आठवले से मुलाकात की.

वहीं, ड्रग्स मामले में एनसीबी ने बॉलीवुड के 30 बड़े लोगों को अपने रडार पर रखा है.

19:53 (IST)

पायल घोष ने ऋचा चड्डा पर वर्सोआ थाने में शिकायत दर्ज कराई. केस वापस लेने के लिए डाल रहीं दबाव.

15:18 (IST)

पायल घोष ने पीसी करके कहा कि मुझे बहुत सारे कॉल्स आ रहे हैं, पर मैं कॉल्स रिसीव नहीं कर रही. क्योंकि वे नंबर्स मेरे मोबाइल में फीड नहीं है. लेकिन कई करीबी कह रहे हैं कि अकेले बाहर मत निकलना. मैं लड़ाई लड़ूंगी पीछे नहीं हटूंगी. 

15:02 (IST)

रामदास अठावले ने कहा कि शिवसेना हमारे साथ नहीं आती तो दूसरा विकल्प हमारे पास है. एनसीपी यदि बीजेपी और आरपीआई के साथ आती है तो पवार को बड़ा पड़ मिल सकता है. महाराष्ट्र के लिए शरद पवार को बीजेपी के साथ आना चाहिए.

14:59 (IST)

रामदास अठावले ने कहा कि अनुराग कश्यप को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम है हमरा, वरना हमारा अजिटेशन शुरू होगा.

14:58 (IST)

गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात करूंगा. पुलिस देरी कर रही है. अनिल देशमुख से पायल की सुरक्षा की मांग की जाएगी- रामदास अठावले

14:56 (IST)

पायल घोष ने अपील की हैं कि जिस भी लड़की के साथ अन्याय हो वह सामने आए. कुछ भी आपके साथ गलत हो तो आप सामने आये.

 

14:55 (IST)

जॉइंट कमिश्नर, डीसीपी और सीनियर पुलिस इंसेक्टर से मेरी बात हुई है. पायल पर अन्याय नहीं होना चाहिए अनुराग कश्यप को जल्द से जल्द अरेस्ट करना चाहिए- रामदास आठवले

 

14:54 (IST)

अनुराग कश्यप ने पायल पर अत्याचार किया था. दूसरे अभिनेत्री पर ऐसा कर्म अनुराग न करें इसलिए हिम्मत दिखाकर पायल सामने आई हैं. कई बोलते हैं कि अनुराग अच्छे हैं. होंगे पर पायल के अनुभव अच्छे नहीं है. पायल को सुरक्षा मिले इसलिए मैं बात करूंगा- रामदास अठावले

 

14:49 (IST)

दीपिका पादुकोण को डिप्रेशन की वजह बतानी चाहिए- शर्लिन चोपड़ा

14:45 (IST)

पायल घोष मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मेरी बात हुई है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है- रामदास अठावले

14:21 (IST)

अपने बचाव में वह लोग माल का कई मतलब बता सकते है. वह चॉकलेट भी कह सकते है. माल का मतलब ड्रग्स ही होता है सबको पता है- शर्लिन चोपड़ा 

14:19 (IST)

बॉलीवुड सेलीब्रेट का नकाब उतारा जा रहा है, उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जा रहा है- शर्लिन चोपड़ा

14:14 (IST)

एनसीबी अगर मुझे बुलाती है, तो मैं जाकर ड्रग्स गैंग का खुलासा करुंगी- शर्लिन चोपड़ा

13:26 (IST)

ड्रग्स मामले में दीपिका सारा श्रद्धा जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के नाम आने के बाद जाने माने अभिनेता गजेंद्र चौहान का बड़ा बयान आया सामने. गजेंद्र चौहान ने कहा कि इन अभिनेत्रियों की कस्टोडियाल इन्क्वारी होगी तभी ये लोग सच बोलेंगी. गजेंद्र चौहान ने आरोप लगाया ड्रग्स का कनेक्शन फॉरेन फाउंडिंग से जुड़ा है. 

12:10 (IST)

सुशांत सिंह राजपूत के बहन और बहनोई से CBI पूछताछ करेगी. सीबीआई सुशांत सिंह के जीजा ओपी सिंह से भी पूछताछ करेगी.

10:41 (IST)

एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. साथ ही लगभग 7 लोगों के और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.

10:39 (IST)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह के जवाब से संतुष्ट नहीं है. 

10:01 (IST)

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि मुंबई में ड्रग्स रैकेट को लेकर जो जांच चल रही है उसमें कुछ लोगों को टारगेट किया जा रहा है, जो कलाकार कांग्रेस के पक्ष में बोलते हैं उनको ड्रग्स रैकेट में फंसाया जा रहा है. दीपिका पादुकोण ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर अपना विरोध जताया था तो उन्हें ड्रग्स रैकेट में घसीट लिया गया. 

09:59 (IST)

एनसीबी डीजी राकेश अस्थाना दिल्ली वापस लौटे. सुबह की फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली.

09:28 (IST)

NCB की रडार पर बॉलीवुड के 30 बड़े नाम