.

वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप से पूछताछ हुई पूरी

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पायल अनुराग पर कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर चुकी हैं. साथ वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी से मुलाकात कर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Oct 2020, 06:49:17 PM (IST)

मुंबई :

एक्ट्रेस पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप से आज वर्सोवा पुलिस स्टेशन में जारी पूछताछ पूरी हो गई है. कश्यप से पुलिस पायल घोष के यौन शोषण के आरोप में पूछताछ की. दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पायल अनुराग पर कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कर चुकी हैं. साथ वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी से मुलाकात कर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की मांग कर चुकी हैं. 

18:23 (IST)

अभिनेत्री पायल घोष द्वारा दर्ज कराए बलात्कार के मामले में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) से आज वर्सोवा पुलिस थाने में कई घंटों तक पूछताछ हुई. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे पुलिस थाने पहुंचे थे.

18:20 (IST)

अनुराग कश्यप से वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ हुई पूरी.

14:40 (IST)

पायल घोष की मेडिकल जांच पूरी. अभी जांच रिपोर्ट मिलने का इंतजार है- पायल के वकील

14:37 (IST)

'मुंबई पुलिस कूपर अस्पताल में ही क्यों मेडिकल जांच करवा रही है. जब सुशांत सिंह राजपूत केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सवाल उठे रहे है'

 

14:33 (IST)

पीड़ित को मुंबई पुलिस हैरेसमेंट कर रह है- पायल के वकील

14:11 (IST)

मुंबई पुलिस मामले की सही से तफ्तीश नहीं कर रही है- पायल के वकील 

14:09 (IST)

पायल घोष की मेडिकल जांच अभी पूरी नहीं हुई. मेडिकल जांच करावा कर अस्पताल से बाहर निकलीं.

14:07 (IST)

अनुराग कश्यप को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है मुंबई पुलिस- पायल के वकील

14:06 (IST)

वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप से पूछताछ जारी. पायल घोष मामले में पुलिस कर रही है पूछताछ.

11:40 (IST)

पायल घोष मेडिकल जांच के लिए अपने घर से अस्पताल के लिए निकली. वहीं, अनुराग कश्यप वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बैठे हैं. पुलिस उनसे पायल घोष के यौन शोषण के आरोप पर पूछताछ करेगी. 

11:36 (IST)

पायल घोष को मुंबई पुलिस सुरक्षा नहीं देती है. वहीं, आरोपी अनुराग कश्यप को पुलिस कड़ी सुरक्षा प्रदान करती है- प्राची अधिकारी, एक्ट्रेस

11:33 (IST)

आज पुलिस पायल घोष का करवा सकती है मेडिकल टेस्ट

11:10 (IST)

पायल घोष मामले में अनुराग कश्यप से पूछताछ के लिए अधिकारी थोड़ी देर में पुलिस स्टेशन पहुंचेंगे.

11:07 (IST)

पुलिस ने 10 दिन का वक्त अनुराग कश्यप को क्यों दिया ?- मानवी तनेजा, एक्ट्रेस

10:50 (IST)

वर्सोवा पुलिस स्टेशन के बाहर कड़ी सुरक्षा है. पुलिस अनुराग कश्यप से पूछताछ कर रही है.

10:19 (IST)

अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी तय है. पुलिस पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर सकती है. पायल घोष की लड़ाई जारी रहेगी- पायल घोष के वकील

10:10 (IST)

वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे अनुराग कश्यप, पायल घोष मामले में होगी पूछताछ.