.

'डॉटर ऑफ द नेशन' के खिताब से सम्मानित होंगी लता मंगेशकर

मंगेशकर ने सात दशकों तक भारतीय फिल्म संगीत में योगदान दिया है, जिसे सम्मानित करने के लिए यह खिताब दिया जाएगा.

IANS
| Edited By :
06 Sep 2019, 02:05:10 PM (IST)

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी सरकार ने 28 सितंबर को प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर 'डॉटर ऑफ द नेशन' के खिताब से सम्मानित करने की योजना बनाई है. इस साल लता 90 साल की हो जाएंगी.

मंगेशकर ने सात दशकों तक भारतीय फिल्म संगीत में योगदान दिया है, जिसे सम्मानित करने के लिए यह खिताब दिया जाएगा. कवि-गीतकार प्रसून जोशी ने इस अवसर के लिए एक खास गाना भी लिखा है.

यह भी पढ़ें: हॉलैंड में ऐसे मनाया जाता है गणपति फेस्टिवल, अर्जुन रामपाल ने शेयर किया VIDEO

सरकार के एक सूत्र ने सूचना दी कि, "मोदी जी लताजी की आवाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वह भारतीय राष्ट्र की सामूहिक आवाज का प्रतिनिधित्व करती हैं. उनका सम्मान करना राष्ट्र की बेटी का सम्मान करना है और यही वजह है कि हम उनके 90 वें जन्मदिन पर आधिकारिक तौर पर उन्हें सम्मानित करेंगे."