.

कंगना रनौत ने लोगों को दी चेतावनी, कहा- हिमाचल न आएं...

मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. बांद्रा पुलिस ने नोटिस जारी कर कंगना और रंगोली को 26 और 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है

22 Oct 2020, 10:08:23 AM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने दावा किया कि शुरुआती दिनों में हिमाचल प्रदेश का होने की वजह से उन्हें जज किया गया. कंगना ने बुधवार को अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से कहा, 'हिमाचल फिल्म शूट के लिए एक नया लोकप्रिय स्थल बन गया है. शुरुआत में मैं जब लोगों से यह कहती थी कि मैं हिमाचल से हूं, लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते थे, और वे मेरे दूरदराज के गांव से आने की वजह से मुझे जज करते थे. वाणिज्यिक रूप से यहां अच्छा विकास हुआ है, चलिए पर्यावरणीय दृष्टि से भी इसे लाभकारी बनाते हैं.'

यह भी पढ़ें: KBC 12: फरहत नाज ने 50 लाख के इस सवाल पर किया क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब

एक अलग ट्वीट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता फैलाई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश आइए लेकिन प्लास्टिक खासकर के खाली बोतल और चिप्स के पैकेट जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक को यहां-वहां नहीं फेंके. यह खूबसूरत घाटी(स्फीति घाटी) कुछ दिनों में बड़ा कचरा का ढेर बन सकता है, अगर वहां असभ्य शहरी पहुंच जाएं. कृपया ऐसा न करें.'

यह भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी ने तुड़वाई दिलजीत दोसांझ की शादी, देखें 'सूरज पे मंगल भारी' का दमदार ट्रेलर

बता दें कि कंगना की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं. मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. बांद्रा पुलिस ने नोटिस जारी कर कंगना और रंगोली को 26 और 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. कंगना और रंगोली के खिलाफ आइपीसी की धारा 154A, 295A, 124A, 34 के तहत मामला दर्ज है. मुंबई बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बीते शनिवार को बॉलीवुड कंगना रनौत के खिलाफ FIR करने के लिए आदेश दिया था.