.

कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद, शेयर किया पोस्ट

साल 1857 की क्रांति में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jun 2021, 05:56:46 PM (IST)

highlights

  • झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की आज पुण्यतिथि है
  • कंगना ने रानी रानी लक्ष्मीबाई को याद किया
  • कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है

नई दिल्ली:

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) की आज पुण्यतिथि है. रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) का जन्म 19 नवंबर, 1828 को बनारस के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. साल 1857 की क्रांति में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते हुए रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था. आज के दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने झांसी की महान योद्धा रानी लक्ष्मीबाई को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है. रानी लक्ष्मीबाई (Rani Laxmibai) ने 18 जून, 1858 को युद्धभूमि में अपनी आखिरी सांस ली थी.

यह भी पढ़ें: 'हम दिल दे चुके सनम' के 22 साल पूरे, अजय देवगन ने कही ये बात

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'आज ही के दिन रानी लक्ष्मीबाई ने अपना आत्मबलिदान दिया था. उनकी उस दहाड़ को याद कर रही हूं, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य को हिला दिया था : मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी. मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी.' कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  साल 2019 में आई 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म को उन्होंने आंशिक तौर पर निर्देशित भी किया है. उसने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म के कुछ दृश्यों को भी साझा किया है. बता दें कि झांसी को ब्रिटिश कंपनी का हिस्‍सा बनाने की साजिश अंग्रेजों ने तब की थी, जब नवंबर 1853 में झांसी के राजा गंगाधर राव का निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें- 'The Family Man 2' के श्रीकांत तिवारी ने ओटीटी पर कही ये बात

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार को उनकी अगली फिल्म 'थलाइवी' के निर्देशक अल विजय को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए भी एक मैसेज लिखा है. फिल्म के सेट से निर्देशक के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा है, 'मेरे पसंदीदा निर्देशक जिनके साथ मैंने थलाइवी की टीम के साथ फिल्म में काम किया है, उन्हें जन्मदिन मुबारक हो. आपको शुभकामनाएं सर, फिल्म को देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है.'