.

Eros Now का नवरात्रि पर विवादित पोस्ट, बायकॉट के बीच कंगना बोलीं- 'शर्म आनी चाहिए'

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. ट्विटर पर #BoycottErosNow ट्रेंड कर रहा है

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Oct 2020, 12:13:37 PM (IST)

नई दिल्ली:

मशहूर म्यूजिक कंपनी ईरॉस नाउ (Eros Now) अपने नए मीम्स के चलते विवादों में घिर गई है. कंपनी ने नवरात्रि पर सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीर के साथ बधाई दी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कंपनी ने इसके जरिए हिंदू धर्म के त्योहारों का मजाक बनाया है. वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. ट्विटर पर #BoycottErosNow ट्रेंड कर रहा है.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत मुश्किल है कि एक बड़ी ऑडियंस को आकर्षित करना बजाए इसके कि कंटेंट को सेक्सुलाइज करना ताकि लोग अकेले में देखें. कला का डिजिटाइजेशन इसी बड़े संकट से गुजर रहा है. शर्म आनी चाहिए.' कंगना ने अपने ट्वीट के कंपनी के ऐसे प्रचार पर सवाल खड़े किये हैं.

Now we can understand the frustration of Mr.Ali hussein CEO of @ErosNow

Thanks:- for telling us

की चोट एकदम सही जगह लग रही है

I REPEAT#BoycottErosNow pic.twitter.com/8GBpU6ipTQ

— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) October 21, 2020

वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद ईरॉस नाउ (Eros Now) ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया है. ईरॉस नाउ (Eros Now) ने लिखा, 'हम Eros सभी संस्कृति का बराबर से ही प्यार और सम्मान करते हैं. हमारी किसी की भावनाओं को आहत करने की मंशा नहीं थी. हमने पोस्ट को डिलीट कर दिया है और हम माफी मांगते हैं अगर हमने किसी की भावनाओं को आहत किया है.'

बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग ईरॉस नाउ के पुराने वे ट्वीट्स भी शेयर कर रहे हैं जिनमें ईद जैसे त्योहारों की बधाई दी गई है. इनकी तुलना नवरात्री के बधाई वाले पोस्ट से की जा रही है. सोशल मीडिया पर यह बवाल उस तस्वीर से शुरू हुआ जिसमें एक युवती की तस्वीर के साथ सवाल पूछा गया, ‘क्या आप मेरी नवरात्रि में अपनी रात्रि शामिल करना चाहेंगे.'