.

कंगना ने 15 की उम्र में रोका था पिता का थप्पड़ के लिए उठा हाथ, सुनाई आपबीती

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने पिता के साथ के संबंधों के बारे में एक के बाद एक ट्वीट किए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Feb 2021, 11:14:49 AM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग करने के साथ-साथ ट्विटर को भी समय दे रही हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने पिता के साथ के संबंधों के बारे में एक के बाद एक ट्वीट किए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन ट्वीट्स में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बताया है कि कैसे उनके और पिता के बीच का रिश्ता खत्म हुआ था. यहां तक की कंगना ने यह भी बताया कि कैसे वो 15 साल की उम्र में घर से भाग गई थीं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 14 Finale: अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए कल दोपहर तक इस तरह करें वोट

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पिता के पास राइफल और बंदूकों का लाइसेंस है, बड़े होने पर उन्होंने डांटा नहीं वो दहाड़ते थे, यहां तक कि मेरी पसलियां भी कांप जाती थीं. युवावस्था में वे अपने कॉलेज में गैंग वॉर के लिए प्रसिद्ध थे, जिसने उन्हें एक गुंडा की उपाधी मिली थी. मैंने उनके साथ 15 साल की उम्र में लड़ाई की और घर छोड़ दिया. और 15 साल पर पहली बाघी राजपूत महिला बन गई.'

यह भी पढ़ें: 'ये मूर्ख नहीं जानता कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया नहीं हूं.': कंगना

My papa he wanted to make me the best doctor in the world, he thought he was being a revolutionary papa by giving me education in best institutions, when I refused to go to school he tried to slap me I held his hand and famously told him “ if you slap me I will slap you back” pic.twitter.com/5nU6x6iQtL

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2021

इसके बाद कंगना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मेरे पापा वह मुझे दुनिया का सबसे अच्छा डॉक्टर बनाना चाहते थे, उन्होंने सोचा कि वह मुझे सबसे अच्छे संस्थानों में शिक्षा देकर एक क्रांतिकारी पापा बन रहे हैं, जब मैंने स्कूल जाने से इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मारने की कोशिश की, मैंने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें कहा 'अगर तुम मुझे थप्पड़ मारोगे तो मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगी.'

That was it end of our relationship something changed in his eyes, he looked at me then my mother and left the room, I knew I had crossed the line and never found him back again but one can only imagine the extend i can go to break free, nothing can keep me caged.

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 20, 2021

कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'यह हमारे रिश्ते का अंत था, उनकी आँखों में कुछ बदल गया, उन्होंने मुझे देखा, फिर मेरी माँ को और कमरे को छोड़ दिया. मुझे पता था कि मैंने रेखा को पार कर लिया था और फिर कभी उसे वापस नहीं पाया. लेकिन कोई केवल उस विस्तार की कल्पना कर सकता है जिसे मैंने तोड़ा, आजाद होने के लिए, कुछ भी मुझे कैद नहीं रख सकता.'

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मंदिर के गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने बिमला मंदिर, लक्ष्मी मंदिर और कल्पा बाटा का भी दौरा किया.