.

आप जो बनने की ख्वाहिश रखते हैं, कभी भी बन सकते हैं : काजोल

अभिनय की बात करें, तो काजोल (Kajol) 'त्रिभंगा' के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं. इसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है

IANS
| Edited By :
03 Dec 2020, 06:04:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल (Kajol) ने महिलाओं के लिए कुछ प्रेरणादायक बातें कही हैं. काजोल (Kajol) का मानना है कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं. काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकांउट पर हैशटैगविमेनकैनडूएनीथिंग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'अगर आप किसी चीज के योग्य हैं, तो वैसा कभी भी बन सकते हैं. अपने मन मुताबिक बनने में कभी देर नहीं हुई रहती है.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग पर सुनवाई टली

काजोल (Kajol) सोशल मीडिया पर अकसर ऐसी प्रेरणादायक बातें व कहावतें शेयर करती रहती हैं. इसके साथ वह अपने दैनिक जिंदगी की झलकियां भी अपने प्रशंसकों को देती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: कंगना ने दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू कहा तो जानें मिला क्या जवाब

अभिनय की बात करें, तो काजोल (Kajol) 'त्रिभंगा' के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं. इसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह एक परिवार की तीन पीढ़ियों के आधार पर बुनी गई एक जटिल कहानी है. फिल्म को दिग्गज अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर जैसी अभिनेत्रियां भी हैं. आखिरी बार काजोल (Kajol) अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी' में नजर आई थीं. फिल्म में काजोल ने तानाजी की पत्नी का किरदार निभाया था.